
सहारनपुर। स्कूलों में मिड-डे-मील (Mid Day Meal) को लेकर आजकल काफी चौंकाने वाली खबरें आ रही हैं। हाल ही में मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में ही मिड-डे-मील में मरा हुआ चूहा मिला था। अब सहारनपुर (Saharanpur) में भी एक वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है। इसमें तीन लीटर दूध से 300 बच्चों के लिए खरी बनाने की बात सामने आई है। इसमें तीन बाल्टी पानी मिलाया गया है। सहारनपुर के डीएम (DM) ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं।
Sonbhadra में एक लीटर दूध बंटा था 80 बच्चों में
मिड-डे-मील में गड़बड़ियां मिलने के कई मामले सामने आए हैं। नवंबर के आखिरी में सोनभद्र (Sonbhadra) में एक लीटर दूध में एक बाल्टी पानी मिलाया गया था, जिसे 80 बच्चों में बांटा गया था। इसके बाद मुजफ्फरनगर में मिड-डे-मील में मरा हुआ चूहा मिला था। इस वजह से कई बच्चे बीमार भी हुए थे। अब ताजा मामला सहारनपुर में सामने आया है।
वीडियो हुआ वायरल
सहारनपुर के सरसावा क्षेत्र में पड़ने वाले चोरी देवा गांव के स्कूल का वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में दिखाया जा रहा है कि किस तरह से तीन लीटर दूध से 300 छात्र-छात्राओं के लिए खीर बनाई जा रही है। वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। इसके बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) मामले की जांच शुरू कराने की बात कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि वैसे तो बच्चों के मेन्यू में खीर नहीं है लेकिन प्रधानाचार्य से जवाब मांगा गया है। आखिर किस तरह से 3 लीटर दूध से 300 बच्चों के लिए खीर बनाई जा सकती है। इसकी जानकारी भी कराई जा रही है और जवाब मांगा गया है। क ूल में मैनेजमेंट और प्रिंसपल का कुछ आप सी विवाद भी लग रहा है। इसकी जांच कराइ्र जा रही है।
यह कहा डीएम ने
वहीं, सहारनपुर डीएम आलोक कुमार ने भी इस पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने कहा है कि मामला गंभीर है। वीडियो सामने आने के बाद प्राथमिक तौर पर घोर लापरवाही सामने आती है। पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Updated on:
11 Dec 2019 12:10 pm
Published on:
11 Dec 2019 12:09 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
