17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हैदराबाद एनकाउंटर पर अलग-अलग है वकीलाें की राय, देखें वीडियो

हैदराबाद एनकाउंटर पर अलग-अलग राय रखते हैं वकील महिला वकील ने कहा कानून में बदलाव हाे पुरुष वकीलों ने कहा एनकाउंटर की हाे जांच कुछ बाेले पुलिस ने किया बिल्कुल ठीक

less than 1 minute read
Google source verification
Ayodhya Verdict

Ayodhya Ka Faisla : जानिए उन वकीलों के बारे में जिनकी जिरह के बाद हुआ फैसला, क्या थी किसकी दलील

सहारनपुर, हैदराबाद एनकाउंटर काे लेकर वकीलों की राय भी अलग-अलग है। कुछ वकीलों ने इस एनकाउंटर काे ठीक माना है ताे कुछ ने इसे कानून की ताराजू में ताेलकर देखा ताे उचित नहीं माना। हमने सहारनपुर कचहरी में अलग-अलग वकीलों से इस एनकाउंटर काे लेकर बात की सवाल पूछा कि कानून रूप से इस एनकाउंटर काे वकील किस तरह से देखते हैं ?

यह भी पढ़ें: हैदराबाद और उन्नाव के बाद अब रेप की एक और घिनाैनी वारदात: छह माह तक माैसा ही करता रहा नाबालिग से रेप

जवाब जाे मिले वह बेहद चाैंका देने वाले और मंथन याेग्य थे। वकीलों ने कहा है कि यदि ऐसा हाेगा ताे फिर कानून और अदालतों की जरूरत ही क्या ? कुछ ने कहा कि जब रेपिस्ट भागने की काेशिश कर रहे थे ताे उन्हे गाेली ही मारनी थी। इसी दाैरान कुछ वकीलों का तर्क यह भी है कि भागते हुए गाेली मारनी है ताे पैर में गाेली मारनी चाहिए। सजा देने का अधिकार सिर्फ अदालत है पुलिस काे नहीं। आज पूरे देश में जब हैदराबाद एनकाउंटर काे लेकर हैदराबाद पुलिस की वाह-वाही हाे रही है ताे ऐसे में सहारनपुर के अधिवक्ता क्या कहते हैं यही जानने के लिए हम पहुंचे थे वकीलों के बीच। यहां हमने lady advocate , criminal advocate और civil advocate से बात की।