सहारनपुर। मेडिकल कॉलेज सहारनपुर पर इन दिनाें साेशल मीडिया पर आराेप लग रहे हैं। कुछ वीडियाे साेशल मीडिया पर जमकर वायरल हाे रही है। इन वीडियाे में तीमारदार और राेगी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टराें पर सीधे आराेप लगा रहे हैं। आप भी देखिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इन वीडियाे काे। इन वीडियाे के बारे में मेडिकल कॉलेज प्रशासन का यही कहना है कि उनके पास लिखित में शिकायत नहीं है यदि लिखित में शिकायत आती है ताे कार्रवाई की जाएगी।