24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video भाजपा सांसद की दादी बाेली ”कमलनाथ” काे पूजते हैं लाेग

सहारनपुर के सांसद राघल लखनपाल शर्मा के फूफा हैं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ, सांसद की दादी ने कैमरे के सामने की मन की बात

less than 1 minute read
Google source verification
saharanpur news

kunti pal

पार्टी अलग चीज है आैर रिश्तेदारी अलग। पार्टी बड़ी चीज है। जब चुनाव नतीजे आ रहे थे ताे उस दाैरान जब बीजेपी आगे आती थी ताे बड़ा अच्छा लगता था आैर जब कमल आगे आता था ताे वाे भी बड़ा अच्छा लगता था। अगर मैं यह कहूं कि कमल का हारना अच्छा लग रहा था ताे यह भी गलत हैं। पार्टी बड़ी चीज हैं लेकिन कमल मेरा दामाद है ताे एेसा भी नहीं है कि मुझे उसका हारना अच्छा लगता।

यह बातें सहारनपु के सांसद राघव लखनपाल शर्मा की दादी कुंती पाल ने अपने दामाद आैर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के बारे में कही। कैमरे के सामने बेबाक तरीके से बाेलते हुए कुंती पाल ने अपने मन की बाते कही आैर बाेली कि कमलनाथ ने जाे काम किए हैं वह दिखाई देते हैं, लाेग उसे पूजते हैं। छिंदवाड़ा में लागे आम की गुठली खाकर जीते थे लेकिन आज छिंदवाड़ा देखने वाला है। बाेली कि, क्या कभी एेसा हाेता है कि काेई एमपी लगातार जीतता रहे आैर ना हारे ? एमपी हार भी जाते हैं, लाेग नाराज भी हाे जाते हैं लेकिन वह 9 दफा जीता है।