
kunti pal
पार्टी अलग चीज है आैर रिश्तेदारी अलग। पार्टी बड़ी चीज है। जब चुनाव नतीजे आ रहे थे ताे उस दाैरान जब बीजेपी आगे आती थी ताे बड़ा अच्छा लगता था आैर जब कमल आगे आता था ताे वाे भी बड़ा अच्छा लगता था। अगर मैं यह कहूं कि कमल का हारना अच्छा लग रहा था ताे यह भी गलत हैं। पार्टी बड़ी चीज हैं लेकिन कमल मेरा दामाद है ताे एेसा भी नहीं है कि मुझे उसका हारना अच्छा लगता।
यह बातें सहारनपु के सांसद राघव लखनपाल शर्मा की दादी कुंती पाल ने अपने दामाद आैर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के बारे में कही। कैमरे के सामने बेबाक तरीके से बाेलते हुए कुंती पाल ने अपने मन की बाते कही आैर बाेली कि कमलनाथ ने जाे काम किए हैं वह दिखाई देते हैं, लाेग उसे पूजते हैं। छिंदवाड़ा में लागे आम की गुठली खाकर जीते थे लेकिन आज छिंदवाड़ा देखने वाला है। बाेली कि, क्या कभी एेसा हाेता है कि काेई एमपी लगातार जीतता रहे आैर ना हारे ? एमपी हार भी जाते हैं, लाेग नाराज भी हाे जाते हैं लेकिन वह 9 दफा जीता है।
Published on:
14 Dec 2018 10:01 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
