23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सहारनपुर के गुर्जर-राजपूत विवाद में जयंत चौधरी की एंट्री, इस जाति का लिया पक्ष

Saharanpur News: जयंत चौधरी की पार्टी के दोनों गुर्जर विधायकों ने मामले पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
Saharanpur News

गुर्जरों और राजपूतों के आमने-सामने होने से सहारनपुर में तनाव की स्थिति है।

Saharanpur News: सहारनपुर में सम्राट मिहिर भोज की गौरव यात्रा पर गुर्जर और राजपूत आमने-सामने दिख रहे हैं। रविवार गुर्जरों ने गौरव यात्रा निकाली तो राजपूतों ने इसके विरोध में धरना दे दिया। इससे शहर में माहौल तनावपू्र्ण हो गया। हालात नाजुक हुए तो प्रशासन ने इंटरनेट सेवाएं बंद कर दीं। इस मामले में राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी की ओर से प्रतिक्रिया आई है।

RLD के दोनों गुर्जर विधायक भी विवाद में कूदे
जयंत ने चौधरी ने ट्वीट करते हुए गुर्जरों का पक्ष लिया है। अमूमन इस तरह के मामलों में किसी पक्ष में जाने से बचने वाले जयंत ने ट्वीट करते हुए लिखा, किसान कौम में विशेष उबाल है। सहारनपुर में चली गुर्जर समाज की यात्रा इसका साफ प्रतीक है।

राष्ट्रीय लोकदल के गुर्जर समाज से आने वाले दोनों विधायकों चंदन चौहान और मदन भैया की भी प्रतिक्रिया आई है। खतौली विधायक मदन भैया ने कहा है कि गुर्जरों को जो कम आंक रहे थे, ये यात्रा उनकी आंख खोलने के लिए काफी है। सरकार चेत जाए क्योंकि इस यात्रा ने गुर्जरों ही नहीं सभी किसान जातियों में उर्जा भर दी है। मीरापुर MLA चंदन चौहान ने कहा कि गुर्जरों पर पाबंदियां थोपी जा रही हैं। गुर्जर समाज को एकजुट देख भाजपा इस तरह की हरकतें कर रही है। भाजपा समझ ले गुर्जर समाज का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: पहलवानों ने गंगा में बहा दिए अपने मेडल, हरिद्वार जाकर किया प्रवाहित