12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉकडाउन में हाे रही थी गाेकशी, 100 किलो मांस के साथ तीन गिरफ्तार, दाे महिलाएं फरार

Highlights पाक रमजानुल माह में भी नहीं रुक रहा अवैध पशु कटान चिलकाना में 100 किलो मांस के साथ तीन लाेग गिरफ्तार

less than 1 minute read
Google source verification
saharanpur

saharanpur ssp

सहारनपुर। लॉक डाउन और पवित्र रमजान माह में भी अवैध पशु कटना नहीं थम रहा। मंगलवार को सहारनपुर पुलिस ने तीन लोगों को 100 किलाेग्राम गौ मांस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि इनकी सहायक दो महिलाएं मौके से फरार हो गई जिनकी तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें:

घटना सिटी क्षेत्र के कस्बा चिलकाना की है। चिलकाना थाना प्रभारी अमित शर्मा के अनुसार मंगलवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि कस्बे की ही मोहल्ला हामिद हसन के एक मकान में गोकशी की जा रही है। इस सूचना पर एसएसआई शाह आलम को टीम के साथ रवाना किया गया। पुलिस ने जब बताई गई जगह पर छापा मारा तो वहां सूचना सही निकली।

यह भी पढ़ें:

घर के अंदर गाेमांस पड़ा हुआ था। यहां से पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने माैके से तराजू, बाट गाय की खाल और करीब 100 किलो मांस भी बरामद किया। इससे साफ हो गया कि इस घर में खुलेआम गौ मांस काटकर बेचा जा रहा था। पुलिस ने इसी घर के इकराम पुत्र यामीन मुशर्रफ उर्फ काला पुत्र अबरार और सुफियान पुत्र मुशर्रफ को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें:

पुलिस का कहना है कि इस पूरे अवैध धंधे में इनकी सहायता कर रही दो महिलाएं मौके से फरार हो गई हैं। उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया है। इन महिलाओं की भी जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी।