18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Videoः ठेके पर शराब पी रहे बदमाशाें से पुलिस की मुठभेड़ एक पुलिसकर्मी काे गाेली लगी दाे बदमाश

शराब के ठेके पर बैठकर शराब पी रहे थे कुछ लाेग तभी वहां पहुंची पुलिस ताे कर दिया पुलिस पर फायर, इसके बाद एेसे हुई मुठभेड़

less than 1 minute read
Google source verification
kolka west bengal

मंदिर बाजार में पंचायत उपप्रधान पर ताबड़तोड़ फायरिंग

सहारनपुर। काेतवाली मंडी क्षेत्र में बुधवार देर रात पुलिस आैर बदमाशाें के बीच मुठभेड़ हाे गई। बकाैल पुलिस बदमाश ठेके पर बैठे हुए शराब पी रहे थे पुलिस काे सूचना मिली ताे पुलिस माैके पर पहुंची आैर इसी दाैरान बदमाशाें ने पुलिस पार्टी पर फायर झाेंक दिया। इस दाैरान हुई मुठभेड़ में पुलिस ने दाे बदमाशाें काे गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में घायल हुए दाेनाें बदमाशाें काे अस्पताल भर्ती कराया गया है। इस मुठभेड़ में एक सिपाही भी घायल हुआ है सिपाही काे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एसएसपी दिनेश कुमार पी के मुताबिक घटना बुधवार दे रात की है। मंडी काेतवाली इंस्पेक्टर मुनेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ गश्त कर रहे थे। इन्हे सूचना मिली कि शंकलापुरी राेड पर कुछ बदमाश शराब के एक ठेके पर बैठे हुए शराब पी रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस माैके पर पहुंची ताे यहां बैठे बदमाशाें ने पुलिस पार्टी पर फायर झाेंक दिया। इसके बाद पुलिस की आेर से की गई फायरिंग में एक बदमाश अजीम पुत्र नसरुद्दीन निवासी शमशाद राेड पिलखुवा जिला हापुड़ आैर शाैकीन पुत्र फहमुद्दीन निवासी पत्ती निवासी बागपत घायल हाे गए। बदमाशाें की गाेली लगने से हैड कांस्टेबल याेगेश भी घायल हाे गए। तीनाें घायलाें काे अस्पताल भर्ती कराया गया है।