
मंदिर बाजार में पंचायत उपप्रधान पर ताबड़तोड़ फायरिंग
सहारनपुर। काेतवाली मंडी क्षेत्र में बुधवार देर रात पुलिस आैर बदमाशाें के बीच मुठभेड़ हाे गई। बकाैल पुलिस बदमाश ठेके पर बैठे हुए शराब पी रहे थे पुलिस काे सूचना मिली ताे पुलिस माैके पर पहुंची आैर इसी दाैरान बदमाशाें ने पुलिस पार्टी पर फायर झाेंक दिया। इस दाैरान हुई मुठभेड़ में पुलिस ने दाे बदमाशाें काे गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में घायल हुए दाेनाें बदमाशाें काे अस्पताल भर्ती कराया गया है। इस मुठभेड़ में एक सिपाही भी घायल हुआ है सिपाही काे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एसएसपी दिनेश कुमार पी के मुताबिक घटना बुधवार दे रात की है। मंडी काेतवाली इंस्पेक्टर मुनेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ गश्त कर रहे थे। इन्हे सूचना मिली कि शंकलापुरी राेड पर कुछ बदमाश शराब के एक ठेके पर बैठे हुए शराब पी रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस माैके पर पहुंची ताे यहां बैठे बदमाशाें ने पुलिस पार्टी पर फायर झाेंक दिया। इसके बाद पुलिस की आेर से की गई फायरिंग में एक बदमाश अजीम पुत्र नसरुद्दीन निवासी शमशाद राेड पिलखुवा जिला हापुड़ आैर शाैकीन पुत्र फहमुद्दीन निवासी पत्ती निवासी बागपत घायल हाे गए। बदमाशाें की गाेली लगने से हैड कांस्टेबल याेगेश भी घायल हाे गए। तीनाें घायलाें काे अस्पताल भर्ती कराया गया है।
Published on:
29 Nov 2018 01:33 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
