सहारनपुर। शहर के बीचोबीच कक्कड़ गंज मार्केट में एक दुकान में चोरी करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनके कब्जे से एक एक-एक लाख रुपये बरामद हुआ है इनका तीसरा साथी अभी भी फरार जिसकी तलाश की जा रही है। एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि पकड़े गए दोनों युवकाें ने अपने नाम ज्याेति लाल पुत्र चिरडू निवासी गांव काेठी थाना मंडी और करण पुत्र सुभाष निवासी गांव एरेडी झिंझाना बताएं हैं।
घर पर ही ब्रैड से बनाइए स्वादिष्ट पिन व्हील्स, इन्हे खाकर बच्चे भी कहेंगे Wow Yummy