
doctor
सहारनपुर। पुलिस ने स्मैक की तस्करी में लिप्त एक कथित डॉक्टर (Doctor) को गिरफ्तार किया है। यह झोलाछाप डॉक्टर बरेली (Bareily) से सहारनपुर (saharanpur) लाई जा रही स्मैक को देहरादून (dehradun) के शिक्षण संस्थानों (Education Institute) में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं (students) काे सप्लाई ( supply) करता था। पुलिस (saharanpur police) अब इससे पूछताछ कर रही है।
देहरादून में स्मैक सप्लाई किए जाने की सूचना बिहारीगढ़ थाना पुलिस को मिली थी। पुलिस की माने ताे उनकी एक टीम (police team) पिछले कई दिनों से इस काम में लगी हुई थी। गुरुवार को पुलिस को मुखबिर ने बताया कि थापुल रोड हसन वाला तिराहे से सप्लायर निकलेगा। इस सूचना पर पुलिस ने नीरज कुमार पुत्र महावीर सिंह नाम के व्यक्ति काे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर इसके कब्जे से पुलिस काे स्मैक मिली। गिरफ्तार (arrest) कर लिया नीरज ने बताया कि वह गौसपुर टोकरी थाना हल्दौर जिला बिजनौर (bijnor) का रहने वाला है और वर्तमान में हरिद्वार के भगवानपुर में रहता है। उसने यह भी बताया कि भगवानपुर में गैस गोदाम के पास इसने अपना क्लीनिक बना हुआ है और यह झोलाछाप डॉक्टर है।
पुलिस के अनुसार नीरज डॉक्टर की आड़ में स्मैक की तस्करी कर रहा था। इसने बताया कि बरेली से एक ट्रक ड्राइवर इसके लिए स्मैक लेकर आता है। इस स्मैक को उत्तराखंड ( Uttrakhand) की राजधानी ( capital) देहरादून के कॉलेजों में सप्लाई किया जाता है। हैरान कर देने वाली बात यह है कि, इस स्मैक काे देहरादून शिक्षण संस्थानाें में पढ़ने वाले लड़के-लड़कियां खरीद रहे थे। पुलिस ने फिलहाल इस कथित डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है और इस पूरे नेटवर्क के कनेक्शन को खंगाला जा रहा है।
Published on:
19 Sept 2019 10:12 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
