25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाहन चाेर गिराेह के गिफ्तार सदस्यों ने बताया किस तरह की बाइक पर रहती है चाेराें की नजर

Highlights पुलिस ने गिरफ्तार किए अन्तर्राजीय वाहन चाेर गिराेह के सदस्य अलग-अलग राज्यों से चाेरी की गई कई बाइक हुई बरामद

less than 1 minute read
Google source verification
saharanpur_police.jpg

saharanpur police

सहारनपुर Saharanpur। पुलिस ने अलग अलग राज्य से चोरी की गई 8 बाइक बरामद की हैं। पुलिस ने 4 अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया है। पूछताछ में इन्होंने बताया है कि यह अलग-अलग राज्यों से बाइक चोरी करके उन्हें सस्ते दाम पर बेचा करते थे। पकड़े गए चारों अभियुक्तों से यह जानकारी भी की जा रही है कि पूर्व में इन्होंने अब तक कितने लोगों को चोरी की बाइक बेची हैं।

ये बाइक हुई बरामद
हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस UP11be 1446
प्लेटिना HR 02a 7690
हीरो होंडा स्प्लेंडर HR 5493 95
हीरो स्प्लेंडर प्लस यूपी 11 y 8462
हीरो होंडा स्पलेंडर HR 01 v 2759
हीरो होंडा स्पलेंडर बिना नम्बर
हीरो होंडा स्पलेंडर बिना नम्बर
बजाज पल्सर बिना नम्बर
हीरो होंडा स्पलेंडर बिना नम्बर


यह हुए गिरफ्तार

त्रिलोक उर्फ राहुल पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी चौधरी विहार थाना कोतवाली देहात सहारनपुर
परवेज पुत्र जमील निवासी खाता खेड़ी थाना मंडी सहारनपुर
समीर पुत्र सगीर निवासी बिस्मिल्लाह बरात घर के पास हबीब गड़ थाना कुतुबशेर
मुकीम पुत्र युसूफ निवासी जैन कॉलोनी खाता खेड़ी थाना मंडी

इस तरह की बाइक पर है चाेराें की नजर

पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि वह अक्सर उन बाइक काे चाेरी करने की काेशिश करती है जिनकी संख्या अधिका है। ऐसी बाइक काे बेचना और चाेरी करने के बाद छिपाना आसान हाेता है। जाे मॉडल बाजार में कम हैं और जाे रंग कम हैं उनकों काे चाेरी करने से चाेर बचते हैं ।