
पकड़े गए आरोपी पुलिस हिरासत में
सहारनपुर की कोतवाली देहात पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। प्राथमिक पूछताछ में पता चला कि दोनों नशें के आदि थे। नशीला पदार्थ खरीदने के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। फरवरी माह में ही इस गिरोह ने शहर क्षेत्र में कई घटनाएं की थी। पुलिस लंबे समय से इस गिरोह की तलाश कर रही थी।
सीसीटीवी फुटेज से पकड़े गए चोर
हाल ही में इस गिरोह ने कोतवाली देहात क्षेत्र की वर्धमान कालोनी में एक घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस जांच करने गई तो कुछ सीसीटीवी फुजेट मिल गई। इन फुटेज के आधार पर पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो दो युवकों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में इन्होंने बताया कि ये गैंग पिछले एक माह में कई वारदात कर चुका है। इसके बाद पुलिस ने कई घटनाओं का एक साथ खुलासा किया।
मंदिर और स्कूल में भी कर ली चोरी
पकड़े गए युवकों ने अपने नाम नोना उर्फ सारिक पुत्र मोहम्मद ताहिर निवासी रासिद गार्डन 62 फुटा रोड कोतवाली देहात सहारनपुर और मोहम्मद अली पुत्र शौकत निवासी इनाम कालोनी थाना कुतुबशेर सहारनपुर बताए हैं। इन्होंने बताया कि जब कुछ नहीं मिला तो एक दिन इन्होंने सरकारी स्कूल से ही बैट्री चोरी कर ली। अगले सप्ताह जब नशें की लत लगी तो भगवान के घर यानी मंदिर भी नहीं छोड़ा। अब पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी का काफी सामान इनवर्टर बैट्रियां आदि बरामद की हैं। पुलिस अब इनसे पूछताछ कर रहे हैं।
Updated on:
11 Feb 2023 11:48 pm
Published on:
11 Feb 2023 11:46 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
