
saharanpur
सहारनपुर। Muzaffarnagar के चरथावल में पुलिस मुठभेड़ से फरार हुए बदमाश काे Saharanpur के बड़गांव में पुलिस ने घेर लिया। यहां एक बार फिर हुई मुठभेड़ में भाग रहे बदमाश के पैर में गाेली लगी और घायल हाे गया। पुलिस जब इसे अस्पताल लेकर पहुंची ताे इसने अपना नाम बाबर बताया।
बाबर कुख्यात बदमाश सादर का भाई है। शनिवार सुबह बाबर और इसके साथी माेहसिन की चरथावल थाना क्षेत्र में पुलिस से मुठभेड़ हाे गई थी। उस समय चरथावल के कुल्हैड़ी गांव के रहने वाला बाबर ताे पैर में गाेली लगने से नीचे गिर गया था लेकिन इसका साथी बाबर फरार हाे गया था। एसपी देहात विद्या सागर मिश्र के अनुसार दिन दहाड़े एक बदमाश के फरार हाेने की सूचना वायरलैस पर मिली ताे मुजफ्फरनगर के सीमा वाले थानाें की फाेर्स काे चेकिंग के आदेश दिए गए।
बड़गांव-नानाैता राेड पर चेकिंग कर रही Saharanpur police ने जैसे ही एक बाइक सवार काे राेकने की काेशिश की ताे वह भागने लगा। इस सूचना पर सर्विलांस टीम भी माैके पर आ गई और घेराबंदी कर ली। बकाैल पुलिस दाेनाें ओर से हुई फायरिंग में बाबर पैर में गाेली लगने से घायल हाे गया। बताया जा रहा है कि दाेनाें सहारनपुर में डॉक्टर से रंगदारी मांगने के मामले में शामिल थे। पुलिस अब इनसे पूछताछ कर रही है।
Published on:
13 Jul 2019 05:41 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
