18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OMG : पाेस्टमार्टम के लिए लाए गए शव काे ही भूल गए पुलिसकर्मी

रातभर पाेस्टमार्टम हाउस में ही रखा रहा शव अगले दिन दुर्गँध फैलने पर शुरु हुई तलाश

less than 1 minute read
Google source verification
human angel

up police

सहारनपुर। यूपी पुलिस का एक और कारनामा सामने आया है। पुलिसकर्मी पाेस्टमार्टम के लिए लाए गए शव काे पाेस्टमार्टम हाउस पर ही भूल गए। शव एक दिन और एक रात पाेस्टमार्टम हाउस में ही रखा रहा। बाद में जब पता चला ताे आनन-फानन में शव का पाेस्टमार्टम कराया गया।

यूपीः गाैकशी के आराेपी बंदी काे सिपाही ने हवालात में बुरी तरह पीटा, SSP ने किया निलंबित

दरअसल इन दिनाें पुलिस कांवड़ यात्रा में व्यवस्त है। यह मामला जनकपुरी थाना क्षेत्र का है। पुलिसकर्मी युवक के शव काे जिला अस्पताल से पाेस्टमार्टम कराने के लिए पाेस्टमार्टम हाउस लेकर गए थे। यहां पाेस्टमार्टम हाेने में देरी हाे गई ताे पुलिसकर्मी कुछ खाने के लिए निकल गए। बताया जाता है कि इस दाैरान वह शव काे भूल गए।

अगले दिन पाेस्टमार्टम हाउस से जनकपुरी थाना पुलिस काे इस घटना की सूचना भिजवाई गई ताे इस लापरवाही का पता चल सका। लापरवाही किस स्तर पर हुई इसकी जांच अब जनकपुरी थाना पुलिस कर रही है।

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..