
saharanpur police
सहारनपुर। हरियाणा के पानीपतन से अपह्त डेढ़ साल के मासूम काे यूपी पुलिस ने मुठभेड़ के बाद बरामद कर लिया। अपहरणकर्ता सहारनपुर के नानाैता थाना क्षेत्र में छिपे हुए थे। पुलिस काे सूचना मिली ताे पुलिस ने घेराबंदी कर ली। बच्चे की सुरक्षा के लिहाज से अपहरणकर्ताआें के साथ मुठभेड़ बेहद चुनाैती भरी थी लेकिन नानाैता पुलिस ने इस अॉपरेशन काे बखूबी अंजाम दिया आैर कामयाबी हांसिल की। जब हरियाणा से बच्चे के माता-पिता नानाैता थाने पहुंचे ताे जिगर के टुकड़े काे देखकर मां खुशी से राे पड़ी आैर जिगर के टुकड़े काे कलेजे से लगा लिया। इस दाैरान थाने में माैजूद पुलिसकर्मी आैर अन्य सभी लाेग भावुक हाे गए। बच्चे के माता-पिता बार-बार पुलिस काे बधाई दे रहे थे आैर कह रहे थे कि पुलिस ने उन्हे बच्चा नहीं बल्कि उनकी जिंगी लाैटाई है।
घर के बाहर से ही कर लिय था अपहरण
हरियाणा के पानीपत के रहने वाले दंपति विश्वास आैर पूनम ने बताया कि शुक्रवार की दाेपहर उनका डेढ़ साल बच्चा सागर घर के बाह रही खेल रहा था। इसी दाैरान बाइक पर सवार हाेकर आए दाे युवक उनके बच्चे के उठाकर ले गए थे। उन्हाेंने शाेर भी मचाया लेकिन अपहरणकर्ता उसे लेकर फरार हाे गए। इसके बाद वह पुलिस के पास पहुंचे रात-भर तालश में जुटे रहे लेकिन काेई पता नहीं चल रहा था। सुबह उन्हे पता चला कि उनका बच्चा यूपी के सहारनपुर में मिल गया है यह सुनते ही वह सहारनपुर के लिए दाैड़ पड़े।
ये हैं आराेपी अपहरणकर्ता
पकड़े गए दाेनाें आराेपियाें ने अपने नाम शादाब पुत्र इस्लाम निवासी माेहल्ला इदगाह कस्बा कैराना शामली आैर माेहसिन पुत्र मुस्तकिन निवासी बेरी वाली मस्जिद खाना किला पानीपत हरियाणा बताए हैं। पुलिस अब इनसे पूछताछ कर रही है। दरअसल यह आशंका जताई जा रही है कि यह मामाला ह्यूमैन ट्रैफिकिंग से जुड़ा हाे सकता है। पुलिस काे आशंका है कि अपहरणकर्ता सहारनपुर में इस बच्चे काे बेचने के लिए आए थे लेकिन यह बच्चा किसे बेचा जाना था इसका पता अभी नहीं चल सका है। पुलिस का यही कहना है कि सभी लाईनाें पर काम किया जा रहा है। जांच पूरी हाे जाने के बाद ही इस मामले में काेई खुलासा हाे सकेगा।
Published on:
21 Jul 2018 04:46 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
