
wanted
सहारनपुर।
सड़क पर तार डालकर लूट आैर अपहरण जैसी संगीन वारदात करने वाले इन दाेनाें आराेपियाें के फाेटाे ध्यान से देख लीजिए। इन्हाेंने तीन दिन पहले सरसावा थाना क्षेत्र में शाहजहांपुर-चिलकाना राेड से दाे युवकाें का अपहरण कर उनमें से एक ही हत्या कर दी थी, जबकि दूसरा बच निकला था। इस सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस ने इस गिराेह के एक सदस्य काे गिरफ्तार कर लिया है लेकिन इसके फरार तीन साथियाें का सुराग नहीं लग रहा। फरात तीन साथियाें में से अब दाे के फाेटाे सामने आए हैं। एसएसपी सहारनपुर उपेंद्र कुमार अग्रवाल के मुताबिक फरार आराेपी फाेन इस्तेमाल नहीं करते एेसे में इनकाें सर्विलांस के जरिए ट्रैस करने में देरी हाे रही है। पुलिस काे अब किसी एेसे व्यक्ति की फाेन कॉल का इंतजार है जाे इनके ठिकानाें की सूचना पुलिस काे दे सके।
अंबाला का रहने वाला है पकड़ा गया आराेपी
अपहरण के बाद फिराैती ना मिलने पर हत्या जैसी दुस्साहसिक वारदात काे अंजाम देने वाले गिराेह के जिस एक सदस्य काे पुलिस ने गिरफ्तार किया है उसने अपना नाम इंद्रजीत निवासी अंबाला बताया है। इसके फरार साथियाें के नाम विक्की उर्फ सुमित पुत्र प्रेमचंद सैनी निवासी जलालाबाद थाना थानाभव आैर अाेमपाल पुत्र हजारी सैनी निवासी ग्राम लाेहारी थाना थाना भवन बताए हैँ। इन दाेनाें के फाेटाे पुलिस काे मिले हैं जाे हम आपकाे दिखा रहे हैं। इनके फरार तीसरे साथी का नाम गोलू पुत्र सरजीत निवासी जडोत थाना लालडू जनपद मुहाली पंजाब बताया जा रहा है। पुलिस गाेलू के बारे में अन्य जनकारी कर रही है लेकिन अगर आपकाे कहीं भी ये दाे शख्स दिखाई दें ताे इसकी सूचना तुरंत सहारनपुर पुलिस काे दें आप सहारनपुर एसएसपी उपेंद्र कुमार अग्रवाल के सीयूजी नंबर 9454400308 पर कॉल करके इनके बारे में काेई भी सूचना दे सकते हैं एसएसपी का कहना है कि जानकारी देने वाले की पहचान काे गुप्त रखा जाएगा।
Published on:
01 Sept 2018 06:29 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
