
सहारनपुर। नगर के बीचों बीच स्थित आशा मॉडर्न पब्लिक स्कूल से बुधवार को कक्षा सात की 13 साल की एक छात्रा छुट्टी के बाद संदिग्ध हालात में लापता हुई लड़की मिल गई है। लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से जीआरपी पुलिस ने गुरुवार को छात्रा को बरामद किया है।
स्कूल से छुट्टी के बाद हुई गायब
जवाहर पार्क में रहने वाले किशोरी के माता-पिता ने कोतवाली सदर बाजार पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी 13 वर्षीय बेटी चन्द्र नगर स्थित आशा मॉडर्न स्कूल में पढ़ती है। वह रोजाना बैट्री रिक्शा से स्कूल आती और जाती है। बुधवार को बरसात होने की वजह से परिवार के सदस्य ही उसको स्कूल छोड़ कर गए थे। बुधवार को जब छुट्टी होने के दो घंटे बाद भी अपने घर नहीं पहुंची तो परिजन स्कूल पहुंचे। वहां पता चला कि छात्रा क्लास में उपस्थित रही है। इससे साफ हो गया कि स्कूल की छुट्टी के बाद ही छात्रा गायब हुई है। इसके बाद उन्होंने पुलिस को शिकायत कर दी।
आजम खान ने बताई चौंकाने वाली वजह, इसलिए नहीं पहुंचे थे अखिलेश यादव की बैठक में
दिल्ली की आेर मिली लाेकेशन
पुलिस ने छाबीन में छात्रा की सहेलियों से भी बात की लेकिन जब कोई सुराग नहीं लगा तो कोर्ट रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग खंगाली। इसमें पता चला कि छात्रा एक ऑटो में बैठ कर गई है। हालांकि, उसके साथ में कोई नहीं था। इससे यह मामला और पेचीदा हो गया। बुधवार को रात भर काफी मशक्कत करने के बाद पुलिस को सूचना मिली कि उसकी लोकेशन दिल्ली की ओर है। यह जानकारी मिलते ही परिजन पुलिस टीम के साथ दिल्ली की ओर रवाना हो गए। कोतवाली सदर बाजार इंचार्ज यज्ञदत्त शर्मा ने बताया कि किशोरी की तलाश की जा रही है। उसके मिलने के बाद ही पता चलेगा कि वह किन हालातों में गायब हुई थी।
Updated on:
22 Mar 2018 03:18 pm
Published on:
22 Mar 2018 01:20 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
