
सहारनपुर। कैराना लोकसभा सीट हारने के बाद लगता है भाजपा का गुस्सा अफसरों पर उतरने लगा है। कैराना हार के तुरंत बाद सबसे पहले सहारनपुर डीएम और अब शामली एसपी समेत सहारनपुर एसएससी का शासन ने ट्रांसफर कर दिया है। इन दोनों ट्रांसफर के बाद भाजपाइयों के बीच यह चर्चा है कि यह कैराना में हुई हार का नतीजा है। बताया जा रहा है कि भाजपाइयों की अधिकारी लेवल पर सुनवाई नहीं हो रही थी। इसकी रिपोर्ट आलाकमान को चुनाव से पहले भी भेजी गई थी। एक शिकायत चुनाव के बाद भी भेजी गई थी। चर्चा है कि इसके आधार पर ही अब ये ट्रांसफर हुए हैं। अब सहारनपुर एसएसपी की कमान उपेंद्र अग्रवाल को दी गई है। उपेंद्र अग्रवाल लखनऊ में डीजीपी ऑफिस में कार्यरत थे। 2013 में वह पहले भी सहारनपुर के एसएसपी रह चुके हैं।
शामली एसपी को भेजा गया पीएसी
शासन ने कुल 13 आईपीएस के तबादले किए हैं। इनमें सहारनपुर एसएसपी बबलू कुमार और शामली एसपी देव रंजन वर्मा के तबादले को सीधे तौर से कैराना चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। देव रंजन वर्मा को 35वीं वाहिनी पीएसी कानपुर भेजा गया है। वहीं, सहारनपुर एसएसपी बबलू कुमार का ट्रांसफर मथुरा किया गया है। अब उन्हें मथुरा की कमान दी गई है। यानी साफ है कि जहां शासन ने शामली एसएससी को साइड लाइन किया है, वहीं सहारनपुर एसएसपी को बड़ा जिला दे दिया गया है।
24 जून को ही बने थे सहारनपुर के एसएसपी
युवा आईपीएस बबलू कुमार को जब सहारनपुर भेजा गया था तो उस समय जिला जातीय हिंसा की आग में जल रहा था। हालत बेहद खराब थे। ऐसे समय में आधी रात को आईपीएस बबलू कुमार को मुजफ्फरनगर से सहारनपुर भेजा गया और इसके तुरंत बाद उनके आदेश भी जारी कर दिए गए। उन्हें सहारनपुर एसएसपी बना दिया गया था। 24 मई 2017 को बबलू कुमार को सहारनपुर का एसएसपी बनाया गया था। अब 24 जून 2018 को ही उन्हें मथुरा भेज दिया गया।
देखें वीडियो-इस वजह से मेजर ने कर दी थी शैलजा की हत्या
बड़े जिले में भेजा
बबलू कुमार ने बतौर सहारनपुर एसएसपी 13 महीने का कार्यकाल पूरा किया। इस कार्यकाल में उन्होंने सहारनपुर को जातीय हिंसा की आग से तो निकाला ही। साथ ही जनपद में अपराध का ग्राफ काफी हद तक नीचे गिरा। सहारनपुर में जातीय हिंसा को कंट्रोल करने वाले एसएसपी बबलू कुमार को शासन ने इसी का तोहफा दिया है। चर्चा है कि भाजपाई भी एसएससी बबलू कुमार से नाराज चल रहे थे। इसके बावजूद उन्हें शासन ने बड़े जिले मथुरा में सहारनपुर से भेजा है।
Published on:
25 Jun 2018 12:07 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
