
District police
सहारनपुर। जेल से पेशी पर न्यायालय लाए गए गोकशी के एक आरोपी की सिपाही ने हवालात में जमकर पिटाई कर दिए जाने की घटना सामने आई है। सिपाही ने बंदी काे डंडों से पीटा। आरोपी युवक के वकील ने जब अन्य वकीलाें काे इस घटना के बारे में बताया ताे वकीलों ने इसकी शिकायत कर दी। एसएसपी ने सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए माैके पर माैजूद अन्य पुलिसकर्मियाें के खिलाफ जांच बैठा दी है।
जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल गंगाेह के रहने वाले एक युवक को पिछले दिनों पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया था। न्यायालय ने गाेकशी के आराेप में युवक काे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था। घटना बुधवार की है। पुलिस इस आरोपी को पेशी के लिए जेल से न्यायालय लेकर आई थी। इसी दौरान न्यायालय परिसर की हवालात में एक सिपाही ने गोकशी के इस आरोपी की बुरी तरह से पिटाई कर दी।
सिपाही ने अपने साथियाें काे बताया कि, जब पुलिस गगाेह में दबिश देने गई थी तो तब इसी आरोपी ने पुलिस पर पथराव कर दिया था। यह बताते हुए सिपाही ने उस घटना का बदला लेने की बात कही और बंदी की हवालात मेंही डंडाें से पिटाई कर दी। बताया जाता है कि यह कहते हुए सिपाही ने युवक को बुरी तरह से पीटा। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग सामने आई तो बंदी को बुरी तरह से पीटे जाने की घटना को देखकर वकील भी हैरान रह गए।
इस बारे में पुलिस अफसरों से शिकायत की गई और बार संघ के वरिष्ठ वकीलाें ने एसपी सिटी विनीत भटनागर को पूरी घटना से अवगत कराया। एसपी सिटी ने बिना देरी किए पूरे मामले की रिपाेर्ट एसएसपी दिनेश कुमार काे दी। इस कृत्य पर त्वरित एक्शन लेते हुए एसएसपी आराेपी पुलिसकर्मी काे निलंबित कर दिया और बंदी काे पीटे जाने की घटना के समय माैके पर माैजूद रहे अन्य पुलिसकर्मिये के खिलाफ जांच बैठा दी। एसएसपी की इस कार्रवाई से सहारनपुर पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है।
Published on:
26 Jul 2019 12:52 am
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
