18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

योगीराज में भी खुलेआम चल रहा था पशु कटान, एसएसपी ने पूरी चौकी ही कर दी सस्पेंड, कोतवाल भी…

सहारनपुर ( Saharanpur ) के देवबंद में बड़े स्तर पर अवैध पशु कटान चल रहा था। एसएसपी ( SSP ) को इस बात का पता चला तो उन्होंने दो दरोगाओं समेत पुलिस चौकी के पूरे स्टाफ को ही सस्पेंड कर दिया। इसके साथ ही देवबंद ( Deoband ) में बड़े स्तर पर धरपकड़ अभियान शुरू किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
ssp_saharanpur.jpg

SSP Saharanpur Doctor Vipin Tada

Yogi Adityanath के राज में भी सहारनपुर के देवबंद में अवैध पशु कटान का बड़ा खेल चल रहा था। इसकी शिकायत एसएसपी को मिली तो उन्होंने अपने स्तर से जांच करा ली। प्राथमिक जांच में पुलिसकर्मियों की लापरवाही उजागर होने पर एसएसपी ने पूरी पुलिस चौकी को ही सस्पेंड कर दिया। इतना नहीं कोतवाल को भी लाइन हाजिर कर दिया या है। एसएसपी के इस एक्शन के बाद पूरे जिले की पुलिस में हड़कंप मच गया है। इस एक्शन के बाद सभी थानोदारों ने अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त बढ़ाते हुए साफ कह दिया है कि अगर कहीं भी अवैध पशु कटान की शिकायत मिली तो आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।

एसएसपी सख्त हुए तो कुछ ही घंटों में पकड़ लिए अवैध कटान वाले
एसएसपी ने पूरी चौकी सस्पेंड की तो पुलिस एक्शन में आ गई। पुलिस ने अभियान चलाकर फरार 11 अभियुक्तों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया। इनके फरार अन्य साथियों को भी तलाश की जा रही है। दरअसल देवबंद के एक घर में खुलेआम भैस के कटड़े और अन्य पशु काटे जा रहे थे। पुलिस ने यहां छापा मारा तो इनके हौंसले इतने बुलंद थे कि इन्होंने पुलिस टीम पर ही हमला बोल दिया और फरार हो गए। इसके बाद एसएसपी सख्त हुए तो इनकी गिरफ्तारी हो सकी।

देवबंद के एक घेर में चल रहा था मिनी स्लाटर हाउस
एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि, देवबंद में एक घेर में बड़े स्तर पर अवैध कटान किया जा रहा था। यहां एक तरह से मिनी स्लाटर हाउस चल रहा था। जब पुलिस टीम ने यहां छापा मारा तो मौके पर करीब 11 लोग थे। ये लोग फरार हो गए थे। अब इन्ही के तीन साथियों को गिरफ्तार किया गया है। फरार अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।