
saharanpur viral video
Viral Video सहारनपुर के कस्बा गंगोह में एक युवक की बेरहमी से पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है। इस घटना का पता वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने पर चला। पुलिस ने अब वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
दरअसल सहारनपुर के कस्बा गंगोह का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ लोग मिलकर एक युवक की पिटाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं। देखने से ये वीडियो बस्ती के पास किसी जंगल का लगता है। कुछ लोग इस युवक को डंडों से पीट रहे हैं और बाकी लोग खड़े यह नजारा देख रहे हैं। इसी बीच एक युवक वीडियो भी बना रहा है। इन सबके बीच कोई भी व्यक्ति इस युवक को बचाने का प्रयास करता हुआ दिखाई नहीं देता। बाद में जब युवक को बेरहमी से पीटा जाता है तो कुछ जरूर हमलावरों को हटाते हुए दिखाई पड़ते हैं।
सिर पर डंडा मत मारना, इसके पीछे मारो
वायरल वीडियो में चित्र के साथ-साथ आवाज भी है। वीडियो देखने से पता चलता है कि एक युवक सिर पर डंडा मारने से मना कर रहा है। दरअसल जब लोग इस युवक को बेरहमी से पीट रहे हैं तो इसी बीच एक युवक ये कहता हुआ सुनाई पड़ता है कि इसके सिर पर मत मारना इसके पीछे डंडें मारो, पीछे से इसे पीटो। यानी साफ है कि हमलावर पूरी योजनाबद्ध तरीके से इसे पीट रहे हैं। कुछ यह कहते हुए भी सुनाई पड़ता है कि यही तरीका है, यही तरीका ठीक है, पीटो इसे।
कई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
गंगोह पुलिस ने इस मामले में कई के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दर्ज रिपोर्ट में तीन लोगों को नामजद कराया गया है। गंगोह कोतवाली निरीक्षक का कहना है कि वीडियो वायरल होने के बाद घटना संज्ञान में आई। इसके तुरंत बाद मामला दर्ज कर लिया गया। पूरे मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
जानिए क्या था पूरा मामला
पुलिस की प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि पुलिस जिस युवक को पीट रही है वह कथित चोरी का आरोपी है। पता चला है कि गंगोह कस्बे से सामान खरीद रहे एक ग्राहक का थैला उठाकर ये युवक भाग लिया था। हालांकि ये भी पता चला है कि इस थैले में कुछ नहीं था। इसी गलती पर भीड़ ने इस युवक को बेरहमी से पीटा है।
Updated on:
16 Jul 2023 12:56 pm
Published on:
16 Jul 2023 12:54 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
