
वायरल वीडियो से लिया गया चित्र
सहारनपुर के चिलकाना थाना क्षेत्र के एक गांव की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में एक युवक को पिलर से बांधकर पीटा जा रहा है। रात का समय है और काफी लोग इकट्ठा हैं। एक के बाद एक ग्रामीण इस युवक को लठ से पीट रहे हैं। युवक के मुंह से खून दिख रहा है। ये दया की भीख मांग रहा है और पानी मांगता हुआ दिखता है किसी को युवक पर दया नहीं आती और डंडों से इसकी पिटाई करते रहते हैं।
वीडियो में लोग इससे पूछते हैं कि कहां का रहने वाला है। युवक बताता है कि उसकी दुकान है इसके बाद ग्रामीण कहते हैं कि झूठ बोलता है और फिर से इसकी पिटाई शुरू कर देते हैं। गांव में ही एक घर के बरामदें में युवक को पीटा जा रहा है। यहां बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हैं। सभी ये नजारा देखते रहते हैं लेकिन किसी को भी इस युवक पर दया नहीं आती।
भीड़ में से किसी ने बनाई वीडियो
जब ग्रामीण युवक को पीट रहे थे तो इसी दौरान भीड़ में खड़े किसी व्यक्ति ने इस पूरी घटना को अपने फोन के कैमरे में कैद कर लिया। बाद में इस वीडियो को वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद ये घटना प्रकाश में आई। अब वीडियो का संज्ञान आने पर पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। एसपी देहात सागर जैन का कहना है कि वायरल वीडियो की जांच कराई जा रही है।
Updated on:
27 Dec 2023 07:56 pm
Published on:
27 Dec 2023 07:52 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
