26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

International Women’s Day : महिलाओं के लिए नजीर है बॉडी बिल्डिंग में नाम कमाने वाली संजना

Highlights सहारनपुर की संजना देशभर की महिलाओं के लिए नजीर हैं वर्ष 2018 में मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में ब्रांज मेडल जीता लगातार तीन बार मिस इंडिया प्रतियोगिता भी जीती

3 min read
Google source verification
womensday

sanjana

सहारनपुर। International Womens Day 2020 इंटरनेशनल वूमेंस डे
पर सहारनपुर की संजना देशभर की महिलाओं के लिए नजीर कम नहीं। देश में आज भले ही महिलाओं के समान अवसर की बात कही जा रही हाे लेकिन बंदिशें अभी भी कम नहीं हैं। ऐसे में संजना ने बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में अपना कीर्तिमान स्थापित करके यह साबित कर दिया है कि महिलाएं हर क्षेत्र में अव्वल हैं।

पश्चिमी यूपी के सहारपुर की रहने वाली संजना ने बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाया है। संजना ने इस मंच से जाे कामयाबी हांसिल की है उसने एक बार फिर साबित कर दिया है कि बेटियां किसी से कम नही हैं। नारी शक्ति हर क्षेत्र में अपनी हिम्मत का लाेहा साबित कर सकती है।

International Women's Day पर सहारनपुर के माेहल्ला नवीनगर की रहने वाली संजना बताती हैं कि जब उन्हाेंने इस क्षेत्र में करियर बनाने की ठानी ताे सभी ने कहा कि यह लड़काें का काम है लड़कियों का नहीं। संजना बताती हैं कि उन्हे सभी ने पहले काफी मना किया लेकिन उनके हाैंसले बुलंद थे और ठान लिया था कि अब साबित कर दिखाना है कि महिलाएं हर क्षेत्र में सक्षम हैं। ऐसा काेई कार्य नहीं है जाे सिर्फ लड़के ही कर सकते हैं और लड़कियां नहीं कर सकती।

सहारनपुर ही नहीं देश का नाम भी किया राेशन

158 सेंटीमीटर ऊंचाई और 53 किलाेग्राम भार वर्ग में बॉडी बिल्डिंग प्रतियाेगिता में हिस्सा लेते हुए संजना ने वर्ष 2018 में मिस एशिया प्रतियोगिता जीती और गाेल्ड मैडल प्राप्त किया। इस प्रतियाेगिता काे जीतकर संजना ने खुद को देश में प्रथम स्थान पर स्थापित किया। इसके बाद उन्हाेंने इंटरनेशनल प्रतियाेगिता की ओर रुख किया। वर्ष 2018 में मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में ब्रांज और 2017 के बाद 2018 व 2019 में लगातार तीन बार बॉडी बिल्डिंग की मिस इंडिया प्रतियोगिता भी जीती।

संजना की सफलता का यह सिलसिला वर्ष 2014 में शुरु हुआ था जब उन्होंने मिस नार्थ इंडिया प्रतियोगिता में गोल्ड जीता था। इसके बाद संजना ने 2018 में मिस यूपी प्रतियाेगिता में गोल्ड जीता और फिर मिस इंडिया फिटनेस मॉडल प्रतियाेगिता में गोल्ड जीता। वर्ष 2019 में संजना ने सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में भी गोल्ड प्राप्त किया। इसके बाद फेडरेशन कप 2020 में भी गोल्ड मेडल झटका।

इस तरह संजना ने सफलता हांसिल की। संजना कहती हैं कि उन्हाेंने अपनी प्रेक्टिस पक्के इरादे के साथ शुरू की थी। फिर उन्हाेंने दुनिया क्या कहेगी यह नहीं साेचा और इसी पक्के इरादे ने हर कदम पर उन्हे जीत दिलाई। अपनी इस कामयाबी का श्रेय माता-पिता व अपने ट्रेनर काे दाेते हुए संजना कहती हैं कि, लड़कियों काे सिर्फ यह साेचकर पीछे न हीं हटना चाहिए कि लाेग क्या कहेंगे ? उन्हे खुद पर भराेसा करते हुए आगे बढ़ना है। यहां हम आपकाे यह भी बता देते हैं कि संजना सिर्फ बॉडी बिल्डिंग में ही ना नहीं कमाया है बल्कि करियर के रूप में उन्होंने कस्टम जैसे क्षेत्र को चुना हैं। 25 वर्षीय संजना एक सफल कस्टम ऑफिसर भी हैं।

यह भी पढ़े: सहारनपुर में बैंक के कर्ज से परेशान किसान ने की आत्महत्या