scriptप्राथमिक विद्यालय की इस शिक्षिका के साथ सेल्फी लेने की चाह में बच्चों ने कर दिया ये बड़ा काम, अब चाराें आेर हाे रही चर्चाएं | Selfie stiyle of this teacher is changing habits of students | Patrika News
सहारनपुर

प्राथमिक विद्यालय की इस शिक्षिका के साथ सेल्फी लेने की चाह में बच्चों ने कर दिया ये बड़ा काम, अब चाराें आेर हाे रही चर्चाएं

Teacher day special अब चर्चाआें में है नगराजपुर विद्यालय की शिक्षिका पूनम गुप्ता की सेल्फी

सहारनपुरAug 28, 2018 / 05:56 pm

shivmani tyagi

saharanpur news

selfie

सहारनपुर।

अभी तक आपने सेल्फी को लेकर कई किस्से सुने होंगे, कई घटनाएं देखी होंगी लेकिन यह खबर बिल्कुल अलग है। सहारनपुर के एक प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका की सेल्फी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चाें के लिए आदर्श बन गई और स्वछता का प्रतीक बन गई है। आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या हाे गया ? तो चलिए हम आपको बताते हैं कि प्राथमिक विद्यालय नगराजपुर नंबर दाे में पढ़ाने वाली शिक्षिका पूनम गुप्ता ने सेल्फी को लेकर एक ऐसा काम कर दिया जिससे स्कूल के सभी बच्चे सुबह नहाने के बाद साफ-सुथरे कपड़े पहनकर स्कूल पहुंचने लगे।
यह भी पढ़ेंः नजीर बना यूपी का ये सरकारी स्कूल, प्राईवेट स्कूलाें से हटा यहां एडमशिन करा रहे बच्चे, तस्वीरे देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान

शिक्षिका ने एक दिन क्लास में कहा कि वह उन बच्चों के साथ अपनी सेल्फी लेंगी जाे सुबह नहाकर आैर साफ सुथरे कपड़े पहनकर स्कूल में आएंगे। अगले दिन सिर्फ एक लड़की ने अध्यापिका की इस बात पर ध्यान दिया लेकिन जब दूसरे दिन शिक्षिका पूनम गुप्ता ने भरी क्लास में इस बच्ची के साथ अपनी सेल्फी ली ताे इसका महत्व दूसरे बच्चाें काे भी समझ आया आैर इसके बाद बच्चाें में जैसे कंपीटिशन सा छिड़ गया। धीरे-धीरे सेल्फी का फ्रेम बढ़ता गया आैर आज यह हालात हैं कि पूरी क्लास के बच्चे राेजाना नहाकर स्कूल आने लगे हैं। शिक्षिका पूनम गुप्ता बताती हैं पिछले तीन वर्षाें में काफी बदलाव आए हैं। पहले बच्चाें ने नहाकर आना शुरू किया फिर साफ सुथरी ड्रैस काे लेकर बच्चाें के बीच कंपीटिनश सा छिड़ा आैर फिर नाखून काटना, बाल ठीक तरह से कॉम करना, अपने जूते खुद साफ करना, दांताें काे राेजाना साफ करना, अपने आस-पास गंदनी नहीं फैलाना जैसे काम भी बच्चे करने लगे। अब सभी बच्चे साफ सुथरे कपड़े पहनकर स्कूल पहुंचते हैं अपने नाखून समय पर काटते हैं, दांतों को साफ रखते हैं और पहले जैसे हालात बदल गए हैं। शिक्षिका पूनम गुप्ता के मुताबिक तीन वर्ष पहले उन्हाेंने यह सेल्फी शुरू की थी आैर उस समय उन्हे खुद इतना विश्वास नहीं था कि इस सेल्फी का इतना बड़ा असर बच्चाें पर पड़ने वाला है। पूनम यह भी बताती हैं कि वर्ष में एक बार बेस्ट सेल्फियां चुनकर स्कूल के नाेटिस बाेर्ड पर भी लगाई जाती हैं।
यह भी पढ़ेः सीनियर सिटीजन के लिए निवेश के ये विकल्प हैं बेहतर, यहां करेंगे निवेश ताे मिलेंगेे अच्छे रिटर्न

ये भी हुआ सेल्फी काे लेकर

जब आप कुछ अलग या अच्छा काम करते हैं ताे परेशानियां वहां भी आती हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि उन कार्याें काे बीच में ही छाेड़ दिया जाए। पूनम गुप्ता बताती हैं कि उनकी सेल्फी वाली बात सुनकर जिस बच्ची ने पहले दिन से नहाकर स्कूल आना शुरू कर दिया था उस बच्ची की मां एक दिन स्कूल में शिकायत करने पहुंची आैर बच्ची की मां ने कहा कि आपने यह क्या कर दिया हमारी बेटी राेजाना सज-धजकर रानी सी बनकर स्कूल आने लगी है। इस पर शिक्षिका ने पूरी बात बच्ची की मां काे बताई उस दाैरान भले ही बच्ची की मां काे यह बात समझ ना आई हाे लेकिन अब जब उनकी बेटी ने साफ-सफाई से रहना शुरू किया है ताे परिवार के सभी सदस्य इस बदलाव से खुश हैं खुद बच्ची की मां भी अब खुश हैं। शिक्षिका पून गुप्ता बताती हैं कि इस बार टीचर डे पर बच्चे कुछ स्पेशल करने जा रहे हैं। सेल्फी के बाद बच्चाें में आत्म विश्वास बढ़ा है आैर वह टीचर डे पर शिक्षक शिक्षिकाआें काे विश करने लगे हैं। इनके विश करने के अनाेखे ढंग हैं काेई शायरी से विश करता है, काेई सेल्फी से विश करता है काेई टीचर डे गीत Teacher Day song से विश करता है। इस बार वह भी बच्चाें काे सेल्फी के साथ धन्यवाद कहने वाली हैं।

Home / Saharanpur / प्राथमिक विद्यालय की इस शिक्षिका के साथ सेल्फी लेने की चाह में बच्चों ने कर दिया ये बड़ा काम, अब चाराें आेर हाे रही चर्चाएं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो