
सहारनपुर। पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बरसात से शाकंभरी सिद्धपीठ क्षेत्र में रविवार सुबह अचानक तेज बहाव के साथ पानी का सैलाब उमड़ पड़ा। इस पानी का बहाव इतना अधिक था कि 20 से अधिक दुकानें पानी के तेज बहाव में तबाह हो गई।

वहीं कई श्रद्धालु पानी के तेज बहाव में फंस गए थे, जिनको बमुश्किल जेसीबी के माध्यम से बचा लिया गया। प्रशासन की ओर से शाकंभरी सिद्धपीठ क्षेत्र में रविवार दोपहर तक अलर्ट जारी किया जा रहा था।

श्रद्धालुओं से यह निवेदन किया जा रहा है कि वह कम से कम संख्या में शाकंभरी क्षेत्र की ओर रवाना हो, बावजूद इसके दर्शन करने के लिए रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। शाकंभरी सिद्धपीठ लाखों लोगों की आस्था का केंद्र है और शारदीय नवरात्रों पर यहां बड़ा मेला लगता है।

हर वर्ष की तरह इस बार भी शाकंभरी सिद्ध पीठ पर मेला लगा हुआ है। शनिवार को यहां शाकंभरी सिद्धपीठ और भूरा देव मंदिर के बीच से बहने वाली नदी में पानी आ गया था। जिसके बाद देर रात करीब 25 श्रद्धालु भी फंस गए थे।

वहीं रविवार को अचानक पानी के तेज बहाव में कई वाहन फंस गए और श्रद्धालु भी पानी के बहाव में फंस गए। गनीमत रही कि इन सभी को सकुशल निकाल लिया गया।

इस घटना के बाद से शाकंभरी क्षेत्र में यह सूचना प्रसारित की जा रही है कि श्रद्धालु सावधानीपूर्वक चलें और पानी के बहाव को देखते हुए पानी से बचे। यह चेतावनी शनिवार को ही जारी कर दी गई थी।

इसके बाद रात भर यहां पानी बहता रहा और रविवार सुबह अचानक पानी का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह के समय इस पानी का बहाव इतना तेज था कि मेले में लगी 20 से अधिक अस्थाई दुकानें बह गई कई दुकानें तबाह हो गई।

जबकि 3 बच्चे भी पानी में फंस गए थे, जिनको पुलिसकर्मियों और राहतकर्मियों ने बचा लिया। शाकंभरी सिद्धपीठ क्षेत्र में जिला पंचायत विभाग की देखरेख में मेला लगता है।

यहां पानी आने के बाद जिला पंचायत की ओर से राहत टीमें लगाई गई हैं और जिला प्रशासन की ओर से भी यहां श्रद्धालुओं को समय समय पर सावधान करने के साथ-साथ राहत टीमें लगाई गई हैं।

वहीं एसडीएम शाकंभरी सिद्धपीठ क्षेत्र में गश्त कर रहे हैं, साथ ही पुलिस टीम भी यहां लगी हुई है।