25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाकंभरी सिद्धपीठ: अचानक आया पानी का सैलाब जेसीबी से निकाले गए श्रद्धालु , देखें तस्वीरें

पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बरसात से शाकंभरी सिद्धपीठ क्षेत्र में रविवार सुबह अचानक तेज बहाव के साथ पानी का सैलाब उमड़ पड़ा।

3 min read
Google source verification
shakambhari sidhpeeth

सहारनपुर। पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बरसात से शाकंभरी सिद्धपीठ क्षेत्र में रविवार सुबह अचानक तेज बहाव के साथ पानी का सैलाब उमड़ पड़ा। इस पानी का बहाव इतना अधिक था कि 20 से अधिक दुकानें पानी के तेज बहाव में तबाह हो गई।

shakambhari sidhpeeth

वहीं कई श्रद्धालु पानी के तेज बहाव में फंस गए थे, जिनको बमुश्किल जेसीबी के माध्यम से बचा लिया गया। प्रशासन की ओर से शाकंभरी सिद्धपीठ क्षेत्र में रविवार दोपहर तक अलर्ट जारी किया जा रहा था।

shakambhari sidhpeeth

श्रद्धालुओं से यह निवेदन किया जा रहा है कि वह कम से कम संख्या में शाकंभरी क्षेत्र की ओर रवाना हो, बावजूद इसके दर्शन करने के लिए रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। शाकंभरी सिद्धपीठ लाखों लोगों की आस्था का केंद्र है और शारदीय नवरात्रों पर यहां बड़ा मेला लगता है।

shakambhari sidhpeeth

हर वर्ष की तरह इस बार भी शाकंभरी सिद्ध पीठ पर मेला लगा हुआ है। शनिवार को यहां शाकंभरी सिद्धपीठ और भूरा देव मंदिर के बीच से बहने वाली नदी में पानी आ गया था। जिसके बाद देर रात करीब 25 श्रद्धालु भी फंस गए थे।

shakambhari sidhpeeth

वहीं रविवार को अचानक पानी के तेज बहाव में कई वाहन फंस गए और श्रद्धालु भी पानी के बहाव में फंस गए। गनीमत रही कि इन सभी को सकुशल निकाल लिया गया।

shakambhari sidhpeeth

इस घटना के बाद से शाकंभरी क्षेत्र में यह सूचना प्रसारित की जा रही है कि श्रद्धालु सावधानीपूर्वक चलें और पानी के बहाव को देखते हुए पानी से बचे। यह चेतावनी शनिवार को ही जारी कर दी गई थी।

shakambhari sidhpeeth

इसके बाद रात भर यहां पानी बहता रहा और रविवार सुबह अचानक पानी का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह के समय इस पानी का बहाव इतना तेज था कि मेले में लगी 20 से अधिक अस्थाई दुकानें बह गई कई दुकानें तबाह हो गई।

shakambhari sidhpeeth

जबकि 3 बच्चे भी पानी में फंस गए थे, जिनको पुलिसकर्मियों और राहतकर्मियों ने बचा लिया। शाकंभरी सिद्धपीठ क्षेत्र में जिला पंचायत विभाग की देखरेख में मेला लगता है।

shakambhari sidhpeeth

यहां पानी आने के बाद जिला पंचायत की ओर से राहत टीमें लगाई गई हैं और जिला प्रशासन की ओर से भी यहां श्रद्धालुओं को समय समय पर सावधान करने के साथ-साथ राहत टीमें लगाई गई हैं।

shakambhari sidhpeeth

वहीं एसडीएम शाकंभरी सिद्धपीठ क्षेत्र में गश्त कर रहे हैं, साथ ही पुलिस टीम भी यहां लगी हुई है।