
navratr
सहारनपुर
शिवालिक की पहाड़ियों में स्थित शाकंभरी सिद्ध पीठ ''मां शाकंभरी देवी'' का ऐसा मंदिर है जहां शीश नवाने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। यहां हर राेज दर्शन करने वाले हजाराे श्रद्धालुओं का यही विश्वास है। नवरात्रों में यहां मेला लगता है और देशभर से श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। सहारनपुर के मिर्जापुर थाना क्षेत्र में शिवालिक की पहाड़ियाें की तलहटी में स्थित शाकंभरी सिद्ध पीठ मंदिर में इन दिनाें मेला चल रहा है। यहां नवमी पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। यहां श्रद्धालुओं की लाइन एक किलोमीटर तक लंबी है। अगर आप भी शाकंभरी देवी के मंदिर आना चाहते हैं तो आपको पहले सहारनपुर पहुंचना होगा। अगर आप देश की राजधानी दिल्ली से सहारनपुर पहुंचते हैं तो आपको रेल मार्ग या फिर से सड़क मार्ग से गाजियाबाद-मेरठ होते हुए मुजफ्फरनगर से सहारनपुर पहुंचना होगा और सहारनपुर से शाकम्भरी सिद्ध पीठ मंदिर करीब 41 किलोमीटर है। सहारनपुर से बेहट जाना होगा जहां से आप मंदिर पहुंचेंगे। ध्यान रहे शाकंभरी सिद्ध पीठ के दर्शन करने से पहले भूरा देव मंदिर के दर्शन करने होते हैं और वहां से आप फिर शाकंभरी देवी के दर्शन कर अपनी मनोकामना को पूर्ण कर सकते हैं।
Published on:
14 Apr 2019 11:26 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
