26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OMG: केजी क्लास का बच्चा लंच में सॉस के बदले लाया शैंपू का पाउच, वजह जान टीचर भी रह गई हैरान

Highlights Smart city saharanpur के एक स्कूल की घटना बच्चे के टिफिन में शैंपू का पाउच देख टीचर भी रह गई हैरान पूछने पर बच्चे ने जाे बताया उसे जानकर आप भी रह जाएंगे दंग

less than 1 minute read
Google source verification
school_rte_1.jpg

,,

सहारनपुर। केजी क्लास (KG CLASS) का एक बच्चा लंच बॉक्स में सॉस के पैकेट की जगह शैंपू का पैकेट ले आया। लंच की घंटी बजी ताे सभी बच्चों ने अपने-अपने टिफिन खाेल लिए। गनीमत रही कि बच्चाें का टिफिन चेक कर रही टीचर की नजर इस बच्चे के लंच बॉक्स में रखे शैंपू के पाउच पर पड़ गई वर्ना बच्चा लंच में शैंपू ही खा लेता।

यह भी पढ़ें: हर घर से निकलता है सूखा और गीला कूड़ा, इस खबर काे पढ़कर आप भी करने लगेंगे दाेनाें में अंतर

यह घटना सहारनपुर के एक प्राईवेट स्कूल की है। स्कूल के प्रिंसिपल ने घटना की पुष्टि ताे की है लेकिन उन्हाेंने स्कूल का नाम प्रकाशित नहीं करने का आग्राह किया ताे हम यहां स्कूल की पहचान काे सार्वजनिक नहीं कर रहे। प्रिंसिपल ने बताया कि सभी टीचर काे बच्चाें के टिफिन चेक करने के निर्देश दिए गए हैं। जब लंच की घंटी बजी ताे राेजाना की तरह केजी क्लास की टीचर भी बच्चाें के टिफिन चेक कर रही थी।

यह भी पढ़ें: नजीर: बगैर सूचना पहुंची यूपी 100 ने घायल काे पहुंचाया अस्पताल, बचा ली जान

टीचर ने देखा कि एक बच्चे के टिफिन में सॉस जैसा पैकेट रखा हुआ था। जब टीचर ने चेक किया ताे पता चला कि वह शैंपू का पैकेट था। इसकी जानकारी बच्चे के अभिभावकाें काे दी गई। बाद में पता चला कि उस दिन बच्चे का टिफिन मम्मी की जगह पापा ने लगाया था। जल्दबाजी में पापा ने से भूलवस बच्चे के टिफिन बॉक्स (kids lunch box) में सॉस के पैकेट की जगह शैंपू का पैकेट रखा गया।

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..