
,,
सहारनपुर। केजी क्लास (KG CLASS) का एक बच्चा लंच बॉक्स में सॉस के पैकेट की जगह शैंपू का पैकेट ले आया। लंच की घंटी बजी ताे सभी बच्चों ने अपने-अपने टिफिन खाेल लिए। गनीमत रही कि बच्चाें का टिफिन चेक कर रही टीचर की नजर इस बच्चे के लंच बॉक्स में रखे शैंपू के पाउच पर पड़ गई वर्ना बच्चा लंच में शैंपू ही खा लेता।
यह घटना सहारनपुर के एक प्राईवेट स्कूल की है। स्कूल के प्रिंसिपल ने घटना की पुष्टि ताे की है लेकिन उन्हाेंने स्कूल का नाम प्रकाशित नहीं करने का आग्राह किया ताे हम यहां स्कूल की पहचान काे सार्वजनिक नहीं कर रहे। प्रिंसिपल ने बताया कि सभी टीचर काे बच्चाें के टिफिन चेक करने के निर्देश दिए गए हैं। जब लंच की घंटी बजी ताे राेजाना की तरह केजी क्लास की टीचर भी बच्चाें के टिफिन चेक कर रही थी।
यह भी पढ़ें: नजीर: बगैर सूचना पहुंची यूपी 100 ने घायल काे पहुंचाया अस्पताल, बचा ली जान
टीचर ने देखा कि एक बच्चे के टिफिन में सॉस जैसा पैकेट रखा हुआ था। जब टीचर ने चेक किया ताे पता चला कि वह शैंपू का पैकेट था। इसकी जानकारी बच्चे के अभिभावकाें काे दी गई। बाद में पता चला कि उस दिन बच्चे का टिफिन मम्मी की जगह पापा ने लगाया था। जल्दबाजी में पापा ने से भूलवस बच्चे के टिफिन बॉक्स (kids lunch box) में सॉस के पैकेट की जगह शैंपू का पैकेट रखा गया।
Published on:
19 Sept 2019 05:44 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
