
Saharanpur Lucknow Special Bus Service
शिवमणि त्यागी, सहारनपुर। आरामदायक और लग्जरी सफर करने के शौकीन हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है कि रोडवेज ने सहारनपुर से लखनऊ के बीच लग्जरी बसों को सड़क पर उतार दिया है। यह लग्जरी बसें विदेश से मंगाई गई है और एक बस की कीमत करीब सवा करोड़ रुपए है। खास बात यह है कि इस बस में सफर करते हुए आपको हवाई जहाज जैसे आरामदायक सफर का ही अनुभव होगा। सड़क में अगर गड्ढे भी आते हैं तो आपको महसूस नहीं होंगे। इन बसों को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि सड़क में गड्ढे आने पर यह सड़क से ऊपर उठ जाती हैं और प्लेन सड़क आने पर दोबारा से बस नीचे आ जाती है। यानि, इन बसों में ऑटोमेटिक हाइड्रोलिक सिस्टम लगा हुआ है जो खराब सड़क आने पर जमीन से बस का क्लीयरेंस बढ़ा देते हैं और जब अच्छी सड़क होती है तो आरामदायक सफर के लिए चालक दोबारा से हाइड्रोलिक सिस्टम को डाउन करके बस को नीचे कर सकता है। इससे सड़क में गड्ढे और ब्रेकर का एहसास इस बस में सफर कर रहे यात्रियों को नहीं होता और बस के नीचे से चेचिस के अड़ने की आशंकाएं भी लगभग खत्म हो जाती हैं।
360 हॉर्स पावर का इंजिन देता है शक्ति
इस बस में 18 लीटर वाला 360 हॉर्स पावर का इंजन लगा हुआ है जो इस बस को सड़क पर फर्राटे भरने के लिए शक्ति देता है। इसको हम ऐसे भी समझ सकते हैं कि एक सामान्य ट्रैक्टर में 40 से 50 हॉर्स पावर का इंजन होता है ऐसे में आप 307 हॉर्स पावर के इंजन वाली इस बस की ताकत का अंदाजा लगा सकते हैं।
सीट पर बैठे ही मिलेगी सारी सुविधाएं
खास बात यह है की प्लेन की तरह इस बस में आपको अपनी सीट पर ही सारी सुविधाएं मिलेंगी आप अपने AC को हाई और लो कर सकते हैं पढ़ने के लिए लाइट ऑन और ऑफ कर सकते हैं इसके साथ ही आपको मेट्रो ट्रेन की तर्ज पर बस के अंदर लगे म्यूजिक सिस्टम से यह सूचना मिलती रहेगी कि अगला स्टेशन कौन सा है और अगले स्टेशन पर बस कितनी देर रुकने वाली है। इतना ही नहीं बस में सवार होते ही आपको पीने के लिए पानी की बोतल भी दी जाएगी।
रविवार को शुरू हुई सेवा
सवा करोड रुपए कीमत की बसों को रविवार दोपहर सहारनपुर से लखनऊ के लिए रवाना किया गया। इससे पहले शनिवार को ट्रायल के रूप में एक बस को चलाया गया था। रविवार से यह सेवा सहारनपुर से लखनऊ के बीच वाया मुजफ्फरनगर बिजनौर होते हुए शुरू की गई है।
स्वीडन से मंगाई गई है यह बसें
स्कैनिया कंपनी ने स्वीडन देश है इन बसों को आयात किया है और उत्तर प्रदेश परिवहन निगम से करार करके बसों को यूपी की सड़कों पर दौड़ाया जा रहा है। ट्रायल के लिए, करीब 1 माह पहले सहारनपुर में दो स्कैनिया बसों को भेजा गया था। अब सहारनपुर रीजन को कुल 5 स्कैनिया बस एमिली है जिन्हें सहारनपुर से लखनऊ के बीच चलाया जा रहा है। इनमें से एक बस सहारनपुर से आगरा के बीच भी चलेगी।
2 रुपय 40 पैसे प्रति किलोमीटर होगा किराया
आपके मन में यह सवाल जरूर उठ रहा होगा कि इस ऐश्वर्या बस में सफर करने के लिए कितना किराया देना होगा। क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज पुंडीर के मुताबिक किराए की दर दो रुपए 40 पैसे प्रति किलोमीटर रखी गई है।
शाम को सहारनपुर से चलेगी और दिन निकलने से पहले पहुंच जाएगी लखनऊ
सहारनपुर से यह बस शाम को 4:30 बजे लखनऊ के लिए रवाना होगी 6:40 पर मुजफ्फरनगर पहुंचेगी इसी तरह 8:50 पर बिजनौर पहुंचेगी 9:45 पर अमरोहा पहुंचेगी 10:45 पर मुरादाबाद पहुंचेगी 11:30 पर रामपुर पहुंचेगी 12:45 पर बरेली पहुंचेगी सुबह 2:30 पर शाहजहांपुर होगी और सुबह 4:10 पर यह बस सीतापुर पहुंच जाएगी और इसी तरह से सुबह 6:20 पर आपको लखनऊ उतार देगी।
Published on:
03 Sept 2017 08:36 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
