
mufti
देवबंद। इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबंद ( darul uloom deoband ) के उस्ताद व शेखुल हदीस मौलाना सईद अहमद पालमपुरी का मंगलवार काे लम्बी बीमारी के बाद इंतकाल हाे गया। मुम्बई (महाराष्ट्र) के एक निजी अस्पताल में उपचार के दाैरान उन्हे सांस छोड़ दी। वह 80 वर्ष के थे। मौलाना के इंतकाल की खबर से इस्लामिक जगत में शोक है।
शेखुल हदीस मौलाना सईद अहमद पालमपुरी पिछले लम्बे समय से इस्लामिक शिक्षन संस्थान दारुल उलूम देवबंद में अपनी खिदमात दे रहे थे। मौलाना को गम्भीर बीमारी के चलते लगभग तीन महीने पहले उपचार के लिए मुम्बई ले जाया गया था। एक सप्ताह पूर्व स्वास्थय ज़्यादा खराब होने पर मौलाना को एक निजी अस्पताल में शिफ्ट किया गया। यहां मौलाना का उपचार आईसीयू में चल रहा था। मंगलवार सुबह करीब पांच बजे उन्हाेंने अंतिम सांस ली और दुनिया को अलविदा कह गए।
मौलाना के इंतकाल की खबर से दारुल उलूम देवबन्द व इस्लामिक जगत मे शोक फैल गया। मौलाना को मुम्बई के जोगेश्वरी स्थित कब्रिस्तान में सपुर्द ए खाक़ किया जाएगा। दारुल उलूम के मोहतमिम मुफ़्ती अबुल क़ासिम नोमानी, मौलाना नसीम अख्तर शाह कैसर , नायब मोहतमिम मौलाना अब्दुल ख़ालिक़ मद्रासी, दारुल उलूम वक़्फ़ के मोहतमिम मौलाना सुफियान क़ासमी, मौलाना अब्दुल ख़ालिक़ सम्भली, शेखुल हदीस मौलाना अहमद खिज़र शाह मसूदी, समेत अन्य उलेमा ने मौलाना के देहांत पर संवेदना व्यक्त की हैं।
Published on:
20 May 2020 06:08 am

बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
