
saharanpur
सहारनपुर। स्वच्छता अभियान काे लेकर स्मार्ट सिटी सहारनपुर के लाेग कितने जागरूक हैं इसका सहज अंदाजा आप इस वीडियाे काे देखकर लगा सकते हैं। इस वीडियाे में आपकाे दिखेगा कि सहारनपुर के व्यापारी स्वच्छता काे लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है आैर अपने प्रतिष्ठानाें के सामने भी गंदगी रखते हैं।
यह वीडियाे रेलवे स्टेशन के पास राजा अग्रसैन चाैक का है। शाम के समय नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह सरकारी गाड़ी से नगर निगम कार्यालय से लाैट रहे थे तभी उन्हाेंने देखा कि व्यापारियाें ने प्रतिष्ठानाें के सामने गंदगी फैला रखी थी। यह देख नगरायुक्त ने अपनी कार रुकवा ली आैर चेतावनी दे डाली।
व्यापारियाें काे चेतावनी देते हुए नगरायुक्त ने कहा कि यदि प्रतिष्ठानाें के सामने अतिक्रमण किया आैर सफाई नहीं रखी ताे कार्रवाई की जाएगी। नगरायुक्त की इस चेतावनी के बाद व्यापारी आनन-फानन में दाैड़ पड़े आैर झाड़ू लेकर सफाई करने लगे।
इसके बाद यहां कुछ ही मिनट में साफ-सफाई हाे गई। अतिक्रमण भी देखते ही देखते हट गया आैर यहां पूरा चाैक साफ हाे गया। इस के बाद नगरायुक्त ने अन्य सभी दुकानादाराें काे साफ चेतावनी दी कि यदि आगे किसी भी दुकान के सामने अतिक्रमण मिला आैर सफाई ना मिली ताे कार्रवाई की जाएगी। इस पर व्यापारियाें ने कहा कि आगे से एेसा नहीं हाेगा आैर तुरंत साफ सफाई कर दी।
बड़ा सवाल यह है कि क्या सहारनपुर के लाेग तभी सफाई करेंगे जब उन्हे कार्रवाई का डर दिखाया जाएगा। सवाल यह भी है कि लाेग अपनी जिम्मेदारी कस समझेंगे।
Published on:
16 Nov 2018 07:59 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
