सहारनपुर। यूपी के जिले सहारनपुर का गांव बुड्ढाखेड़ा स्वच्छ भारत अभियान के लिए नजीर बनने जा रहा है। सहारनपुर एसएसपी बबलू कुमार ने महज तीन मिनट में इस गांव के लाेगाें के भीतर एेसा जज्बा भरा कि पूरा गांव साफ-सफाई में लग गया। अब गांव वालाें का कहना है कि महज तीन दिन में वे लाेग बिना किसी बाहरी मदद के अपने गांव का चेहरा ही बदल देंगे। गांव की गलियां चमकेंगी आैर किसी भी घर के पास कूड़ा नहीं हाेगा। गांव का ये बदला हुआ चेहरा सबके सामने आ सके, इसके लिए बकायदा गांव में फाेटाेग्राफी भी कराई गई है। इस फाेटाेग्राफी के तहत आपकाे भी गांव के तीन दिन पहले के हालात आैर बाद के साफ सुथरे चेहरे का फर्क देखने काे मिलेगा।