15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिलिए होमगार्ड राजवीर से जिन्होंने पांच साल में नहीं ली एक भी छुट्टी, एसएसपी बोले गर्व है तुमपे

सहारनपुर में तैनात होमगार्ड राजवीर यूपी पुलिस के सभी जवानों के लिए नजीर बन गए हैं। पांच साल में ना तो उन्होंने कोई छुट्टी ली है और ना ही उनकी कोई शिकायत है।

less than 1 minute read
Google source verification
up_police.jpg

होमगार्ड राजवीर को सम्मानित करते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताडा

एक ऐसे वर्दी वाले की कल्पना कीजिए जिसने ना तो कभी कोई छुट्टी ली हो और ना ही उसकी कोई शिकायत हो। हर समय अपनी ड्यूटी पर तैनात रहता हो और जनता से भी मधुर व्यवहार करता हो। आप कहेंगे कि ऐसा तो सिर्फ फिल्मों में या फिर कल्पनाओं में ही संभव है लेकिन सहारनपुर में तैनात होमगार्ड राजबीर ने असल जिंदगी में ऐसा कर दिखाया है।

आपको जानकर हैरानी होगी कि सहारनपुर के तीतरों थाना क्षेत्र में गश्त करने वाली यूपी-112 की पीआरवी पर तैनात होमगार्ड राजवीर सिंह ने पांच साल की ड्यूटी में एक दिन भी छुट्टी नहीं ली। क्रॉस चोकिंग में हमेशा राजबीर ड्यूटी पर तैनात मिले। एक भी दिन ड्यूटी नहीं छोड़ी। इतना ही नहीं पांच साल की सर्विस में राजबीर सिंह की कोई शिकायत भी नहीं है। ऐसे में राजबीर सहारनपुर पुलिस ही नहीं बल्कि ड्यूटी करने वाले हर आदमी के लिए नजीर बन गए हैं।

ड्यूटी रोल देखकर एसएसपी भी हाे गए हैरान
जब होमगार्ड राजवीर सिंह की फाइल सहारनपुर एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा के सामने पहुंची तो वो भी हैरान रह गए। जब उन्हे पता चला कि उनके नीचे एक होमगार्ड ऐसे भी ड्यूटी कर रहे हैं जिन्होंने पांच साल में एक भी छुट्टी नहीं ली तो उन्होंने राजवीर को अपने ऑफिस ही बुला लिया। एसएसपी होमगार्ड राजवीर सिंह की पीठ थप-थपाते हुए उन्हे सम्मानित किया और कहा कि राजवीर नजीर हैं दूसरे जवानों को भी उनसे सीखने चाहिए।