15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जनता की शिकायत पर एसएसपी ने इन 17 पुलिसकर्मियाें काे किया लाईन हाजिर, देंखे लिस्ट

लाईन हाजिर किए गए पुलिसकर्मियाें काे अब लाईन में पढ़ा जाएगा कम्युनिकेश एंड पब्लिक रिलेशन का पाठ

2 min read
Google source verification
saharanpur news

ssp saharanpur upendra agarwal

सहारनपुर।

एसएसपी सहारनपुर उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने जिलेभर के अलग-अलग थानाें से 17 पुलिसकर्मियाें काे लाइन हाजिर कर दिया है। इन सभी के खिलाफ जांच बैठाने की तैयारी की भी जा रही है। यह सभी वह पुलसकर्मी हैं जिनकी लगातार शिकायतें आ रही थी। इन शिकायाताें के आधार पर एसएसपी ने जिलेभर के थानाें से एसे पुलिसकर्मियाें की सूची मांगी थी जाे ड्यूटी के प्रति लापरवाह हैं आैर जनता की आेर से जिनकी बार-बार शिकायतें आ रही थी। एेसे में 17 पुलिसकर्मियाें पर गाज गिरी है।

यह भी पढ़ेंः बड़ी खबरः सहारनपुर में दिन निकलते ही पुलिस-बदमाशाें की मुठभेड़, एक लाख के दाे ईनामी ढेर

आप साेच रहे हाेंगे कि इन पुलिसकर्मियाें की किस तरह की शिकायतें आ रही थी हम आपकाे बताते हैं कि ये सभी वह पुलिसकर्मी हैं जिनकी शिकायतें ड्यूटी के दाैरान शराब पीने आैर जनता के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करने की रही हैं। इन गंभीर आरोपों में जिन पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया है उनके नाम हम आपको बता रहे हैं। इस कार्यवाही में थाना नागल से एक, थाना बिहारीगढ़ से एक, थाना फतेहपुर से एक, थाना बड़गांव से दो, नागल से दाे, थाना ननाैता से चार, गंगोह से एक, सरसावा से दाे, कोतवाली देहात से एक, थाना जनकपुरी से एक, कोतवाली नगर से एक पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर किया गया है। लाइन हाजिर हाेने वालाें पुलिसकर्मियाें की संख्या सबसे अधिक थाना ननाैता से है। थाना ननाैता से कुल चार पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है।

यह भी पढ़ेंः बसपा सुप्रीमाें की प्रेस वार्ता के बाद अचानक बिगड़ी चंद्रशेखर की तबियत! जानिए क्या बाेले डॉक्टर

इन पर गिरी गाज
थाना नागल हेड कॉन्स्टेबल प्रमोद कुमार
थाना बिहारीगढ़ से हेड कॉन्स्टेबल भूपेंद्र त्यागी
थाना फतेहपुर से कॉन्स्टेबल राहुल
थाना बड़गांव से कॉन्स्टेबल रणवीर
थाना बड़गांव से कॉन्स्टेबल वीरेंद्र सिंह
थाना नागल से कॉन्स्टेबल प्रमोद कुमार
थाना नानौता से कॉन्स्टेबल मनमोहन
थाना नानौता से कॉन्स्टेबल अशोक
थाना नानौता से कॉन्स्टेबल राहुल
थाना नानाैता से कॉन्स्टेबल वीरेंद्र
थाना गंगाेह से कॉन्स्टेबल विजय चिकारा
थाना सरसावा से कॉन्स्टेबल कुंवर पाल
थाना सरसावा से कॉन्स्टेबल ओमबीर सिंह
थाना कोतवाली देहात से कॉन्स्टेबल सोनू कुमार
थाना जनकपुरी से कॉन्स्टेबल विजय राठी
थाना कोतवाली नगर से कॉन्स्टेबल अजय गौड
थाना नागल से कॉन्स्टेबल साेकेंद्र राठी