18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करोड़ों की जमीन पत्नी के नाम कराने वाला इंस्पेक्टर सस्पेंड, SP की जांच में…

मिर्जापुर इंस्पेक्टर पर लगे आरोप प्राथमिक जांच में सही पाए गए हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी ने मिर्जापुर इंस्पेक्टर नरेश कुमार को संस्पेड करते हुए इनके खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी है।

2 min read
Google source verification
irjapur.jpg

इंस्पेक्टर नरेश गौतम

दरअसल मिर्जापुर इंस्पेक्टर पर आरोप लगे थे कि उन्होंने अपने पद का दुरूपयोग करते हुए खनन कारोबारी और फरार इनामी हाजी इकबाल की बेनामी संपत्ति को अपनी पत्नी के नाम करा लिया। ग्रामीण को डरा-धमकाकर करोड़ो रुपये कीमत की जमीन का बैनामा अपनी पत्नी के नाम लाखों रुपये में करा लिया। पहले यह शिकायत स्थानीय स्तर पर की गई लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो मामला सीएम दरबार तक जा पहुंचा। इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताड़ा ने एसपी ट्रैफिक को आरोपों की जांच देते हुए मिर्जापुर इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया था। अब प्राथमिक जांच में आरोप सही पाए जाने पर नरेश कुमार के सस्पेंड कर दिया गया है।

विभागीय जांच बैठी
एसएसपी ने इंस्पेक्टर नरेश गौतम को सस्पेंड करने के बाद उनके खिलाफ विभागीय जांच भी बैठा दी है। एसपी देहात सागर जैन को पूरे मामले की जांच दी गई है। अब इस मामले की जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

करोड़ों की जमीन का बैनामा 48 लाख में कराने का आरोप
मूल रूप से लखनऊ के रहने वाले सचिन नाम के एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करते हुए बताया है कि सहारनपुर के एक थाने के प्रभारी ने कुछ अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर सहारनपुर के सिकंदरपुर निवासी एक व्यक्ति की 1.64 हेक्टेयर भूमि को हड़प लिया। इस भूमि की कीमत करोड़ों रुपये बताते हुए कहा गया है कि एसओ ने महज 48 लाख रुपये में इस भूमि का बैनामा अपनी पत्नी के नाम करा लिया।

अधिवक्ता के माध्यम से कराई गई शिकायत
देवेंद्र शुक्ला नाम के अधिवक्ता के माध्यम से ये शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर कराई गई है। इस शिकायत में पूरे मामले को खोलते हुए आरोपों की जांच कराए जाने की मांग की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताड़ा एसपी ट्रैफिक को जांच दी थी। अब प्राथमिक जांच में आरोप सही पाए जाने पर विभागीय जांच बैठा दी गई है।