
इंस्पेक्टर नरेश गौतम
दरअसल मिर्जापुर इंस्पेक्टर पर आरोप लगे थे कि उन्होंने अपने पद का दुरूपयोग करते हुए खनन कारोबारी और फरार इनामी हाजी इकबाल की बेनामी संपत्ति को अपनी पत्नी के नाम करा लिया। ग्रामीण को डरा-धमकाकर करोड़ो रुपये कीमत की जमीन का बैनामा अपनी पत्नी के नाम लाखों रुपये में करा लिया। पहले यह शिकायत स्थानीय स्तर पर की गई लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो मामला सीएम दरबार तक जा पहुंचा। इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताड़ा ने एसपी ट्रैफिक को आरोपों की जांच देते हुए मिर्जापुर इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया था। अब प्राथमिक जांच में आरोप सही पाए जाने पर नरेश कुमार के सस्पेंड कर दिया गया है।
विभागीय जांच बैठी
एसएसपी ने इंस्पेक्टर नरेश गौतम को सस्पेंड करने के बाद उनके खिलाफ विभागीय जांच भी बैठा दी है। एसपी देहात सागर जैन को पूरे मामले की जांच दी गई है। अब इस मामले की जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
करोड़ों की जमीन का बैनामा 48 लाख में कराने का आरोप
मूल रूप से लखनऊ के रहने वाले सचिन नाम के एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करते हुए बताया है कि सहारनपुर के एक थाने के प्रभारी ने कुछ अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर सहारनपुर के सिकंदरपुर निवासी एक व्यक्ति की 1.64 हेक्टेयर भूमि को हड़प लिया। इस भूमि की कीमत करोड़ों रुपये बताते हुए कहा गया है कि एसओ ने महज 48 लाख रुपये में इस भूमि का बैनामा अपनी पत्नी के नाम करा लिया।
अधिवक्ता के माध्यम से कराई गई शिकायत
देवेंद्र शुक्ला नाम के अधिवक्ता के माध्यम से ये शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर कराई गई है। इस शिकायत में पूरे मामले को खोलते हुए आरोपों की जांच कराए जाने की मांग की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताड़ा एसपी ट्रैफिक को जांच दी थी। अब प्राथमिक जांच में आरोप सही पाए जाने पर विभागीय जांच बैठा दी गई है।
Updated on:
15 Sept 2023 10:16 am
Published on:
15 Sept 2023 10:15 am
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
