
ssp saharanpur
सहारनपुर। कोरोना संक्रमण ( Corona virus ) के खतरे के बीच बगैर मास्क लगाए सड़क पर घूम रहे बाप-बेटी की एसएसपी ने सड़क पर ही क्लास लगा दी। अनुशासन का पाठ पढ़ाते हुए दाेनाें काे संक्रमण के खतरे से अवगत कराया। इतना ही नहीं अपनी गाड़ी से निकालकर दाेनाें काे पहनने के लिए मास्क भी दिए और आगे से बिना मास्क लगाए घर से बाहर ना निकलने की हिदायत भी दी।
एसएसपी ( SSP) ने जब बाप-बेटी काे मास्क दिया ताे मासूम बच्ची ने मास्क पहनकर खुश हाे गई और उसने एसएसपी का धन्यवाद करते हुए ( थैक्यू अंकल ) भी कहा। एसएसपी ने बच्ची काे पिता काे हिदायत देते हुए कहा कि वह कभी भी बगैर मास्क के अब घर से बाहर नहीं निकलेंगे। बच्चों और बुजुर्गों काे कोरोना वायरस का खतरा अधिक है। बच्ची के पिता काे अनुशासन का यह पाठ इसलिए पढ़ाना जरूरी था क्याेकिं जब एसएसपी ने बच्ची के पिता से बगैर मास्क घर से निकलने का कारण पूछा ताे वह काेई सटीक जवाब नहीं दे पाए।
मामला सहारनपुर शहर का है। सहारनपुर एसएसपी दिनेश कुमार पी (ssp saharanpur ) सुबह 6 बजे से 9 बजे मिलने वाली छूट के दाैरान निरीक्षण पर निकले थे। अभी वह अपने आवास से कुछ ही दूर चले थे कि उन्हाेंने देखा एक व्यक्ति अपनी मासूम बच्ची के साथ जा रहा है और दोनों बगैर मास्क के ही निकले थे। इस पर एसएसपी ने गाड़ी रुकवाई और दाेनाें काे मास्क देते हुए हिदायत दी कि आगे से बगैर मास्क घर से बाहर नहीं निकलना है।
बच्ची के पिता ने बताया कि वह दूध लेने के लिए निकले थे। इस पर एसएसपी ने पिता काे कहा कि वह अगली बार अकेले ही दूध लेने जाएं बच्ची काे अपने साथ बिल्कुल भी ना ले जाएं। इसकी वजह यही बताई कि बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता है इसलिए बच्चों काे घरों से बाहर ना निकलने दें।
Updated on:
27 Apr 2020 06:15 pm
Published on:
27 Apr 2020 06:14 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
