24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: जहरीली शराब कांड में भाजपा नेता का विवादित बयानः बाेले मरने वालाें के परिजनाें काे मुआवजा देना गलत

जरीली शराब कांड में मरने वालाें के परिवार वालाें काे दिए जा रहे मुआवजे काे भाजपा के देवबंद नगर अध्यक्ष ने गलत बताया है।

less than 1 minute read
Google source verification
saharanpur

गजराज राणा

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश आैर उत्तराखंड में जररीली शराब से पीने से हुई 100 से अधिक माैत के मामले में भाजपा के देवबंद नगर अध्यक्ष का विवादित बनाया है। प्रदेश सरकार की आेर से मृतकाें के परिजनाें काे दाे-दाे लाख रुपये आैर उपचार करा रहे लाेगाें के परिवार वालाें काे 50-50 हजार रुपये देने की घाेषणा की गई है। अलग-अलग संगठन इस राशि काे बढ़ाने आैर मृतकाें के परिवार से एक-एक आदमी काे सरकारी नाैकरी दिलाए जाने की मांग कर रहे हैं लेकिन इसी बीच भाजपा के देवबंद के नगर अध्यक्ष गजराज राणा ने दिए एक बयान में कहा है कि, मृतकाें के परिजनाें काे मुआवजा नहीं देना चाहिए। यह गलत प्रथा है। जाे लाेग शराब पीकर मरे हैं, उन्हाेंने अवैध शराब अवैध तरीके से पी थी, एेसे में मुआवजा देना गलत है। अगर आज इन लाेगाें के परिवार वालाें काे मुआवजा दिया गया ताे एक गलत प्रथा पूरे प्रदेश में ही नहीं बल्कि देश में शुरु हाे जाएगी।