17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलवामा अटैक के बाद अब देवबंदी आलिम ने दिया बड़ा बयान, कह दी ये बात देंखे वीडियाे

पूरे देश में पुलवामा अटैक काे लेकर लाेगाें में गुस्सा है इसी बीच देवबंद के आलिम की आैर से ये बड़ा बयान इस मामले में आया है।

less than 1 minute read
Google source verification
saharanpur

पुलवामा अटैक

सहारनपुर/देवबन्द कश्मीर के पुलवामा मे हुऐ आतंकी हमले की देवबंदी उलेमा मौलाना कारी मुस्तफा देहलवी ने कडी निंदा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का वो 56 इंच का सीना अब कहा है। ग्रहमंत्री राजनाथ जी भी कहा करते थे की हम एक सिर के बदले 100 सिर लायेंगे। आलिम ने साफ कहा कि अब जुमलेबाजी बंद कर सीधे मुहतोड़ जवाब देने का समय आ गया है। अगर अभी भी जवाब नहीं दिया तो ये देश बर्बाद हो जायेगा। कश्मीर में आतंकी हमला हुआ है। बेहद अफसोसनाक है। हम उसकी निंदा करते हैं। अपने शहीदों को सलाम करते हैं। हमारी तंजीमें व हमारे तमाम लोग इसके सख्त खिलाफ हैं। हम सरकार से पूछना चाहते हैं और अपने प्रधानमंत्री से कि उनका 56 इंच वाला सीना कहां गया है। हमारे देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह जी कह रहे थे कि हम एक सिर के बदले 100 सिर लाएंगे कहां चले गए। गृह मंत्री और कहां चले गए हो सरकार जो जुमला बाजी कर रही है। आज मुंहतोड़ जवाब देने का समय आ गया है। लगातार 5 सालों में बेशुमार जवानों की शहादत हुई है। लगातार हमले हो रहे हैं मैं पूछना चाहता हूं, सरकार से खामोश क्यों है ? ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। सख्त से सख्त जवाब देना चाहिए। अगर सामने वाले हमारे मुल्क के नौजवानों के साथ और इस मुल्क के साथ खिलवाड़ करती रहेंगे और नापाक हरकतें करते रहेंगे हम खामोश बैठे हैं तो यह देश बर्बाद हो जाएगा हमें चाहिए कि सामने वालों का मुंह तोड़ जवाब दें और एक के बदले 100 सिर लेकर आए।