
खानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन
खानपुर विधानसभा से लंबे समय तक विधायक रहे भाजपा नेता कुंवर प्रणव सिंह युवाओं के लिए नजीर भी हैं। बहुत कम लोग जानते हैं कि कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का बाल जीवन बड़ा ही चुनौतीपूर्ण रहा। जब वो कक्षा छह में थे तो उनका लीवर खराब हो गया। अगले ही वर्ष कक्षा सात में उनके फेफड़े खराब हो गए। दसवी तक आते-आते हालात इतने बिगड़े कि डॉक्टर ने हाथ खड़े कर दिए और साफ शब्दों में कह दिया कि ये लड़का नहीं बचेगा।
इसके बावजूद इस नौजवान ने हिम्मत नहीं हारी और ये साबित कर दिखाया कि पंखों से नहीं हौंसलों से उड़ान होती है। हमने कुंवर प्रणव सिंह से बात की और उनसे जानना चाहा कि उनका चैंपियन बनने का सफर कितना चुनौतीपूर्ण था। कुंवर प्रणव सिंह ने बताया कि जब डॉक्टर ने कहा कि ये लड़का नहीं बचेगा तो उनके पिताजी ने उन्हे हिम्मत दिखाई। कुंवर बताते हैं कि उस समय पापा ने डॉक्टर से कहा था कि यह मेरा इकलौता बेटा है मैं इसे मै मरने नहीं दूंगा।
कुंवर प्रणव सिंह के अनुसार उस समय पापा की यह बात डॉक्टर को भी हाइपर लगी थी लेकिन पापा ने हिम्मत नहीं हारी। डॉक्टर के क्लीनिक से आने के बाद पापा ने मेरे लिए घर में ही अखाड़ा खुदवा दिया और कहा कि बेटा अब पहलवानी करके सारे रोगों को मात देनी है। यहीं से शुरू हुआ चैंपियन बनने का असली सपना। इस वीडियो में देखिए खुद प्रणव सिंह बता रहे हैं अपने इस पूरे संघर्ष की कहानी।
Updated on:
27 Oct 2023 10:06 pm
Published on:
27 Oct 2023 10:00 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
