सहारनपुर: छात्रा ने एसपी काे दिलाई ट्रैफिक नियम नहीं ताेड़ने की शपथ, देखें वीडियो
सहारनपुर। Saharanpur. दिल्ली राेड स्थित पाईनवुड स्कूल में स्कूल की छात्रा ने एसपी ट्रैफिक अपर्णा गुप्ता (IPS officer) समेत एसपी सिटी विनीत भटनागर और स्कूल के प्रिंसिपल के अलावा कार्यक्रम में माैजूद छात्र-छात्राओं काे ट्रैफिक नियम नहीं ताेड़ने की शपथ दिलाई। इस माैके पर सभी ने शपथ ली कि कभी भी बगैर हैलमेट दुपहिया वाहन नहीं चलाएंगे।