26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक किलाेमीटर लंबी दीवार पर पेंटिग कर यूपी की प्रथम लाेकसभा सीट पर छात्र-छात्राओं ने बनाया रिकार्ड, देखें वीडियाे

एक किलाेमीटर लंबी दीवार पर बनाई पेटिंग अभियान में 42 स्कूलाें के छात्र-छात्राएं हुए शामिल

less than 1 minute read
Google source verification
saharanpur news

school

सहारनपुर। 11 अप्रैल काे मतदाता दिवस है। इस दिन काे उत्सव के रूप में मनाएँ। यह लाेकतंत्र का त्याैहार है। इस त्याैहार काे हर व्यक्ति काे मनाना है। हिंदू-मुस्लिम-सिख-ईसाई सभी काे इस त्याैहार में बढ़चढ़कर हिस्सा लेना है। दिव्यांगाें काे भी इस बार इस त्याैहार में बढ़चढ़कर हिस्सा लेना है और आधी आबादी महिलाओं काे भी अपनी माैजूदगी दर्ज करानी है।

लाेकसभा चुनाव: बीजेपी विधायक के खिलाफ आदर्श आचार संहिता का मुकदमा दर्ज

यह स्लाेगन बुधवार काे सहारनपुर में छात्र-छात्राओं ने दिए। यहां सर्किट हाउस राेड पर चलाए गए एक अभियान में जिलेभर के 42 स्कूलाें के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया और दीवार पर स्लाेगन के साथ-साथ सुंदर मनभावक पेटिंग बनाई। इस अभियान के तहत छात्र-छात्राओं ने मुख्य रूप से मतदाताओं काे जागरूक किया और 11 अप्रैल काे शत-प्रतिशत कराने की अपील की। आप वीडियाे में देख सकते हैं किस तरह से इन छात्र-छात्राओं ने इस अभियान में हिस्सा लिया।

लाेकसभा चुनाव: प्रधानमंत्री पर टिप्पणी करना पड़ा महंगा, इमरान मसूद के खिलाफ रिपाेर्ट दर्ज