13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रभात फेरी के दौरान तिरंगे में करंट आने से तीन छात्र अहमद, सादिक और मुराद झुलसे

सहारनपुर के गांव जजनैर में बच्चे गणतंत्र दिवस पर प्रभात फेरी निकाल रहे थे। इसी दौरान तिरंगे यानी राष्ट्रीय ध्वज में करंट दौड़ गया। इस दुर्घटना में तीन बच्चे झुलस गए। इन्हे नजदीकी अस्पताल भर्ती कराना पड़ा।    

2 min read
Google source verification
national_flag.jpg

national flag

घटना यूपी के सहारनपुर की है। 26 जनवरी को यहां गणतंत्र दिवस पर दिन निकलते ही प्रभात फेरी निकाली जा रही थी। इसी दौरान अचानक झंडा यानी राष्ट्रीय ध्वज, स्कूल के बाहर नीचे लटकी हुई बिजली लाइन को छू गया। इससे करंट तिरंगे के डंडे में फैल गया और तीन छात्र करंट की चपेट में आ गए। प्रभात फेरी में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में ग्रामीणों ने 108 पर कॉल करके एम्बूलेंस बुलाया। तीनों छात्रों को फतेहपुर सीएचसी ले जाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद इन्हे छुट्टी दो दी गई।

कक्षा आठ के हैं तीनों छात्र
यह प्रभात फेरी गांव के ही उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चे निकाल रहे थे। सबसे आगे ध्वज लेकर कक्षा आठ के बच्चे चल रहे थे। अभी प्रभात फेरी स्कूल से निकली ही थी कि ध्वज, स्कूल के बाहर ढीली बिजली लाईन के लटके तारों को छू गया। इससे झंडे के डंडे में करंट दौड़ गया। इस दौरान सबसे आगे चल रहे कक्षा आठ के छात्र अहमद, सादिक और मुराद करंट की चपेट में आ गए।


ग्रामीणों ने लगाए आरोप
इस घटना के लिए ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अफसरों को जिम्मेदार बताया है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में लगभग सभी बिजली लाइनों के तार ढीले हैं। कई बार पॉवर कॉर्पोरेशन के अफसरों से शिकायत की गई लेकिन तार नहीं बदले गए। इसलिए यह हाद्सा हुआ।

यह भी पढ़ें: पत्नी हुस्न के जाल में फंसाती थी, पति ब्लैकमेल करके लूटता था, इस दंपति की सच्चाई जान हैरान रह जाएंगे आप

सभी बच्चे सकुशल
इस पूरी दुर्घटना में गनीमत रही कि तीनों छात्र सकुशल हैं। प्राथमिक उपचार के बाद इन्हे छुट्टी दे दी गई है। ग्रामीणों के अनुसार करंट दौड़ते ही बच्चे इधर-उधर फैल गए थे, वर्ना यह दुर्घटना बड़ा रूप ले सकती थी। अब इस घटना के बाद एक बार फिर से ग्रामीणों ने पावर कॉर्पोरेशन के अफसरों से शिकायत की है।