19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारतीय किसान यूनियान के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन

गन्ना बकाया भुगतान समेत विभिन्न मांगों को लेकर किया गया प्रदर्शनकिसानों ने चीनी मिल मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की

less than 1 minute read
Google source verification
sugarcane farmer

भारतीय किसान यूनियान के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन

देवबन्द. गन्ना बकाया भुगतान समेत विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियान के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय पर गुरुवार को प्रदर्शन किया। इस दौरान इन किसानों ने चीनी मिल मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार और शासन ने किसानों का बकाया गन्ना भुगतान नहीं कराया तो नागल और देवबंद क्षेत्र के किसान राजस्व वसूली बंद करते हुए उग्र आंदोलन करेंगे।

बेटी का शव लेकर घंटों रोते रहे मां और मामा पर नहीं मिला एम्बुलेंस, Video देखकर दहल जाएगा कलेजा

भारतीय किसान यूनिया के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी विनय कुमार के नेतृत्व में किसानों ने एसडीएम राकेश कुमार व तहसीलदार से मुलाकात की। किसानों ने कहा कि नागल की बजाज शुगर मिल किसानों से पूरा गन्ना खरीद कर अब बकाया भुगतान नहीं कर रही है। जिससे किसान आर्थिक समस्या से गुजर रहे है। चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही किसानों को गन्ना भुगतान नहीं दिया तो क्षेत्र के किसान राजस्व देना बंद कर देंगे। बैंक व बिजली का बकाया कर्ज भी नहीं दिया जाएगा। चौधरी विनय कुमार ने कहा कि बजाज मिल मालिक अपनी मनमानी कर रहा है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मिल पर तालाबंद कर किसान स्वयं चीनी बेचकर अपना पैसा चुकता करेंगे। सरदार मोहन सिंह ने कहा कि गांव नगली मेहनाज, पहाड़पुर व नागल तक रेलवे लाइन के पास से होकर गुजरने वाले पर रास्ते को भी रेलवे विभाग ने अधिग्रहण कर लिया। जिससे क्षेत्र के लोगों का नागल तक जाना मुश्किल हो चला है। किसानों ने सभी समस्याओं का जल्द समाधान कराने की मांग की। इस मौके पर ईश्वरचंद आर्य, केहर सिंह, बिजेंद्र उर्फ काला, चौधरी राजपाल सिंह, भूपेंद्र त्यागी, विनय कुमार, बबलू चौधरी आदि रहे।