26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Teachers Day 2018 : एक एेसी शिक्षिका जिसका टैलेंट बन गया मिसाल, देखे फाेटाे

Teachers Day 2018 : प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाने वाली एक एेसी शिक्षिका जाे दिखने में किसी बॉलीवुड अभिनेत्री से कम नहीं हैं, यह शिक्षिका थिएेटर से जुड़ी रही हैं आैर शिक्षा के क्षेत्र में आने पहले इन्हाेंने कई प्ले किए हैं।

3 min read
Google source verification
टीचर्स डे स्पेशल

प्राथमिक विद्यालय की टीचर ममता शर्मा किसी अभिनेत्री से कम नहीं हैं।

टीचर्स डे पर उत्तर प्रदेश की शिक्षिका

बड़गांव के एक सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाली ममता शर्मा काे फैशन का बेहद शाैंक हैं।

बड़गांव कस्बे के प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका

इस प्राधानाध्यापिका काे आप फेसबुक आैर ट्वीटर भी तलाश सकते हैं यह साेशल साईट्स पर काफी सक्रिय हैं।

टीचर्स डे स्पेशल वॉलीवुड अभिनेत्री से कम नहीं ये शिक्षिका

प्राथमिक विद्यालय बड़गांव की शिक्षिका ममता शर्मा लंबे समय तक थिएेटर से जुड़ी रही हैं।

टीचर्स डे ये शिक्षिका सिखाती हैं बच्चाें काे साफ सुधरा रहना

ममता शर्मा पढ़ाई के साथ-साथ बच्चाें काे साफ सुथरा रहना भी सिखाती हैँ।

टीचर्स डे स्पेशल

ममता शर्मा शिक्षिका के क्षेत्र में आने से पहले कई प्ले कर चुकी हैं। सिंहासन खाली हैं प्ले काफी लाेकप्रिय रहा।

टीचर्स डे स्पेशल

सिंहासन खाली में ममता शर्मा के किरदार के बेहद सराहा गया आैर एक्टिंग के लिए कई सम्मान मिले

टीचर्स डे स्पेशल

स्कूल से समय मिलने के बाद ममता अक्सर एक्टिंग करती हैं आैर छाेटी-छाेटी प्रेरक कहानियां इंटरनेट पर अपलाेड करती हैं।

टीचर्स डे स्पेशल

अध्यापिका ममता शर्मा काे सेल्फी बेहद पसंद हैं आैर सेल्फी लेने के बाद वह उन्हे अपने वाट्सएेप आैर फेसबुक फ्रैंड्स के साथ शेयर करती हैं

टीचर्स डे स्पेशल

ममता शर्मा एक्टिंग के साथ-साथ गायन आैर नृत्य का भी शाैंक रहती हैं। अपनी आवाज में उन्हाेंने कई गीत गाए हैं।

टीचर्स डे स्पेशल

ममता शर्मा स्कूल में साफ सुथरे कपड़े पहनकर आने वाले बच्चाें के साथ भी सेल्फी लेती है एेसा करने से बच्चाें ने साफ रहना शुरू कर दिया है।

टीचर्स डे स्पेशल सहारनपुर की शिक्षिका

ममता के मुताबिक अध्यापक भी क्लास रूम में एक्टिंग ही करता है। जाे जितना अच्छा एक्टर है वह उतना ही अच्छा शिक्षक भी है।

टीचर्स डे स्पेशल

ममता शर्मा पहले सिटी में पढ़ाती थी लेकिन इन दिनाें वह सुदूर इलाके के एक प्राथमिक विद्यालय के बच्चाें काे पढ़ा रही हैं।

टीचर्स डे स्पेशल

ममता शर्मा के मुताबिक वह राेजना 60 किलाेमीटर से अधिक सफर तय करती हैं इनके घर से स्कूल की दूरी करीब 28 किलाेमीटर है।