
school
सहारनपुर। शिवमणि त्यागी
आज हम आपकाे एक एेसे सरकारी स्कूल के बारे में बताने जा रहे हैं जाे सरकारी स्कूलाें के प्रति आपका नजरिया ही बदल देगा। यूपी के सहारनपुर जिले के गांव उग्राहू का ये प्राथमिक विद्यालय दूसरे स्कूलाें के लिए नजीर बन गया है। आपकाे यह जानकर हैरानी हाेगी कि अभिभावक प्राईवेट स्कूलाें से अपने बच्चाें का नाम कटवाकर इस सरकारी स्कूलाें में एडमिशन करा रहे हैं। वर्तमान में इस स्कूल में बच्चाें की संख्या 400 तक पहुंचने वाली है। इस स्कूल काे मॉडल स्कूल का दर्जा मिला है आैर इस स्कूल की बिल्डिंग आैर क्लास रूम इंग्लिश मीडियम के किसी प्राईवेट स्कूल से कम नहीं हैं। स्कूल में पार्क आैर झूलाें के अलावा स्मार्ट क्लासेंस भी संचलित हाेती है आैर यहां प्ले क्लासेज भी चल रह है।
तीन साल की मेहनत से बदल गई स्कूल की तस्वीर
उग्राहू के इस प्राथमिक विद्यालय की तस्वीर पिछले तीन साल में बदली है। स्कूल की प्रधानाचार्य अर्चना यादव बताती हैं कि तीन वर्षाें में स्कूल की तस्वीर बदली है। स्कूल में पांच अध्यापक हैं। प्रधानाचार्य बताती हैं कि सबसे पहले स्कूल में एक प्राेग्राम आयाेजित किया गया जिसमें ग्रामीणाें से स्कूल काे बेहतर बनाने के लिए अपील की गई। इसके बाद गांव वालाें आैर ग्राम प्रधान का पूरा सहयाेग मिला आैर पूरे स्कूल की बिल्डिंग ही नहीं बल्कि तस्वीर ही बदल दी गई। क्लास रूम में पंखे लगवाए गए आैर बैकअप के लिए इनवर्टर की सुविधा कराई गई। स्कूल में गार्डन बनाया गया है आैर बच्चाें के लिए झूले बनवाए गए हैं।
क्लासरूम में वाल पेटिंग बढ़ाती हैं शाेभा
उग्राहू प्राथमिक विद्यालय के क्लास रूम किसी इंग्लिश मीडिया के प्राईवेट स्कूल से कम नहीं है। अगर हम यह कहें कि इस स्कूल के क्लास रूम प्राईवेट स्कूल से अधिक बेहतर हैं ताे यह भी अतिश्याेक्ति नहीं हाेगी। क्लास रूप में सभी बच्चे बेंच पर बैठकर पढ़ाई करते हैं। हर क्लासरूम में दाे-दाे पंखे लगे हैं आैर यहां दीवाराें पर पेटिंग के साथ कलाकृतियां आैर ज्ञान वर्धक बातें लिखी गई हैं। डाईट चार्ट बनाया गया है कार्टून बनाए गए हैं।
साफ सफाई का रखा जाता है विशेष ध्यान
इस स्कूल में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है। सभी क्लास रूम में डस्ट बिन रखे गए हैं आैर पूरे स्कूल में टाईल्स लगी हुई है। क्लासरूम आैर बरामदे के अलावा मैदान में भी टाईल्स लगाई गई हैं आैर इस तरह यह पूरा स्कूल बेहद सुंदर दिखाई देता हैं।
बन गया है मॉडल स्कूल
सहारनपुर के उग्राहू गांव का यह स्कूल मॉडल स्कूल बन गया है। यहां बच्चाें के एडमिशन के लिए लाईन लगी हुई है आैर एडमशिन का ग्राफ 400 तक जा पहुंचा है लेकिन फिलहाल सीमित स्टाफ हाेने की वजह से ही बच्चाें के एडमिशन रुके हुए हैं।
प्राथमिक विदयालय लेकिन अंग्रेजी माध्यम की हाेती है पढ़ाई
स्कूल की प्रधानाचार्य अर्चना यादव के मुताबिक स्कूल में अंग्रेजी माध्यम की पढ़ाई कराई जाती है। पिछले दिनाें में हर ब्लाक क्षेत्र से पांच-पांच सरकारी स्कूलाें का चयन हुआ था जिनमें अंग्रेजी माध्यम की पढ़ाई शुरू की गई आैर उग्राहू का यह स्कूल भी उन्ही स्कूलाें में शामिल है।
Published on:
27 Aug 2018 10:35 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
