26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शुरू हुआ साल का अंतिम ग्रहण, जानिए क्या बरतें सावधानी और राशिनुसार ग्रहण का प्रभाव

Highlights सुबह 8 बजे से पड़ रहा ग्रहण। दोपहर 1:36 तक चलने वाले ग्रहण का अलग-अलग राशियों पर रहेगा अलग-अलग प्रभाव  

4 min read
Google source verification
26 दिसंबर को सूर्यग्रहण काल में जप लें इनमें से कोई भी एक मंत्र, हर इच्छित कामना होगी पूरी

26 दिसंबर को सूर्यग्रहण काल में जप लें इनमें से कोई भी एक मंत्र, हर इच्छित कामना होगी पूरी

सूर्य ग्रहण 2019 वर्ष 2019 का अंतिम ग्रहण पड़ रहा है। आचार्य पंडित रोहित वशिष्ठ (सिद्धपीठ शिवबगलामुखी मंदिर ब्रह्मपुरी कॉलोनी पेपर मिल रोड सहारनपुर) के अनुसार यह सूर्य ग्रहण सुबह 8 बजे शुरु हाेगा और दोपहर 1 बजकर 36 तक रहेगा। खास बात यह है कि इस ग्रहण का प्रभाव संपूर्ण भारतवर्ष में देखा जाएगा। ( भारत में सूर्य ग्रहण का समय ) वेस्ट यूपी में सूर्य ग्रहण प्रात 8 बजकर 19 बजे आरंभ हाे जाएगा और दोपहर 1 बजकर 56 मिनट तक प्रभावी रहेगा। ग्रहण की कुल अवधि करीब 5 घंटे 36 मिनट रहेगी।

जानिए ग्रहण का सूतक ( सूर्य ग्रहण की जानकारी )
इस सूर्य ग्रहण का सूतक 25 दिसंबर 2019 को रात्रि 8:00 बजे से ही आरंभ हो जाएगा । इसलिए रात आठ बजे से पहले ही स्नान आदि कर लें और पवित्र व आराम दायक आसन पर बैठ जाएं। ग्रहण काल आरंभ होते ही मंत्र जप करना आरंभ कर दें। अगर आप फल चाहते हैं ताे जब तक ग्रहण रहे तभी तक मंत्र जप करना चाहिए । धर्म ग्रंथों के अनुसार सूर्य ग्रहण में सूर्य का जप एवं दान करना चाहिए ऐसा करने से जीवन में कष्ट निपट जाते हैं।

इस मंत्र का करें जाप ( सूर्य ग्रहण भारत में 2019 )

" ओम नमो नारायणाय " इस मंत्र का जप सूर्य ग्रहण के दाैरान करें। गर्भवती स्त्री भी एक स्थान पर बैठकर अपनी गोद में सूखा नारियल रखकर इस मंत्र का जप करें। बाद में इस नारियल काे घर के किसी भी सदस्य के हाथ से बहते जल में प्रवाहित करा दें।

ग्रहण के बाद करें दान ( पूर्ण सूर्य ग्रहण 2019 )

ग्रहण के पश्चात सबसे पहले स्नान करना चाहिए । ग्रहण के पश्चात गरीब लोगों को अपने हाथ से दान करें। ग्रहण के बाद दान का विशेष महत्व होता है । ग्रहण काल में देव मूर्ति का स्पर्श करना , अनावश्यक खानपान , मल-मूत्र का त्याग, शयन करना, नाखून काटना, बाल काटना , हजामत बनाना , तेल मालिश करना , मैथुन करना एवं अनावश्यक घूमना यह सब ग्रहण काल में नहीं करना चाहिए। अति आवश्यक होने पर छोटे बालक रोगी वृद्धि आवश्यकता अनुसार जल एवं औषधि का सेवन कर सकते हैं ।

( ग्रहण के दौरान भूलकर भी ना करें ये काम )

पंडित राेहित वशिष्ठ के अनुसार यह ग्रहण मूल नक्षत्र एवं धनु राशि पर होगा। इसलिए धनु राशि में उत्पन्न लोगों के लिए यह ग्रहण विशेष रूप से अशुभ फलदायी है। धनु राशि वालों काे ग्रहण के दाैरान काेई ऐसा कार्य नहीं करना है जाे निषेध है। धनु राशि वालों काे ग्रहण के बाद दान करना चाहिए। आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ , सूर्य अष्टक स्तोत्र का पाठ विशेष रूप से करना चाहिए ।

अलग-अलग राशियों पर ये रहेगा सूर्य ग्रहण का प्रभाव ( राशि अनुसार सूर्य ग्रहण का प्रभाव )

मेष राशिफल : पारिवारिक समस्याओं व संतान को लेकर चिंता का योग है । मेष राशि वालों को लाल वस्तुओं का दान करना चाहिए। मंगल से संबंधित मंत्र का जप करना भी लाभकारी रहेगा।


वृषभ राशिफल : वृष राशि वालों को यह ग्रहण मिश्रित फल देने वाला है। शत्रु भय का योग है। साथ ही कार्यों में लाभ का भी योग बन रहा है। ग्रहण अवधि में वाहन चलाते समय सावधानी रखें। सफेद वस्तुओं का दान और शुक्र ग्रह से संबंधित मंत्र का जप करें


मिथुन राशिफल : पति- पत्नी के प्रति चिंता का योग बनेगा। हरी वस्तुओं का दान एवं बुध ग्रह से संबंधित मंत्र का जप करना शुभ है। ग्रहण काल के दाैरान कुछ भी खाने-पीने से बचें। संयम बेहद आवश्यक है।

कर्क राशिफल : यह ग्रहण रोगकारक रहेगा और कोई गुप्त चिंता उनको सताएगी । सफेद वस्तुओं का दान करें और चंद्रमा से संबंधित मंत्र का जप करें।

सिंह राशिफल : यह ग्रहण अधिक कष्टकारी है। सिंह राशि वालों के खर्चों में वृद्धि होगी और बनते कार्यों में विलंब रहेगा। सिंह राशि वालों काे सूर्य ग्रह से संबंधित मंत्र का जप करना चाहिए। साथ ही लाल वस्तुओं का दान करना चाहिए ।

कन्या राशिफल : ग्रहण लाभकारी रहेगा। इस ग्रहण के प्रभाव से कन्या राशि वालों के सभीकार्य सिद्ध होने के योग बन रहे हैं। कन्या राशि वालों के लिए यह ग्रहण लाभ के पद पर है।

तुला राशिफल : यह ग्रहण लाभकारी है। तुला राशि वालों की राशि में इस ग्रहण के कारण धन लाभ की संभावना बन रही है। रुके हुए कार्यों में गति आएगी और धन लाभ हाेगा।

वृश्चिक राशिफल : वृश्चिक राशि वालों के लिए यह ग्रहण अधिक कष्टकारी है। अतः खर्चों में वृद्धि होगी और बनते कार्य में विलंब रहेगा। लाल वस्तुओं का दान और मंगल ग्रह से संबन्धित मंत्र का जप करना चाहिए ।

धनु राशिफल : अधिक सावधान रहने की आवश्यकता है। धन हानि का योग बन रहा है। दुर्घटना चोट अनावश्यक चिंता और भय उन्हें सता सकती है। अतः उन्हें गुरु ग्रह से संबंधित मंत्र का जप करना चाहिए। साथ ही पीली वस्तुओं का दान भी करना चाहिए ।

मकर राशिफल : यह ग्रहण धन हानि का कारण बन सकता है। काली वस्तुओं का दान और शनि ग्रह से संबंधित मंत्र का जप करना चाहिए। ग्रहण काल में कुछ भी खाने-पीने से बचें।

कुंभ राशिफल : कुंभ राशि वालों के लिए यह ग्रहण लाभकारी रहेगा। सभी कार्यों में उन्हें लाभ होगा और उनकी उन्नति का योग भी बनेगा ।

मीन राशिफल : मीन राशि वालों के लिए यह ग्रहण रोग, भय एवं कष्टदायी हो सकता है। पीली वस्तुओं का दान और बृहस्पति ग्रह से संबंधित मंत्र का जब करना चाहिए ।