9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आधी रात को अवैध वसूली कर रहे थे पुलिसकर्मी, तीन सस्पेंड

सरेआम पुलिसकर्मी कर रहे थे ऐसा कांड कि देखकर सबके उड़ गए होश।

2 min read
Google source verification
three police suspended in Saharanpur

सहारनपुर। फिल्म गंगाजल में एसपी ने प्राइवेट बस में पुलिस की अवैध वसूली पकड़ी थी और अब उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के एसएसपी बबलू कुमार ने इसी अंदाज में आधी रात को अवैध वसूली करते तीन पुलिसकर्मियों को पकड़ लिया। तीनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है और इनके खिलाफ जांच बैठा दी गई है। एसएसपी सहारनपुर बबलू कुमार को शिकायत मिल रही थी कि रात में चेक पोस्ट पर कुछ पुलिसकर्मी वाहनों से अवैध वसूली कर रहे हैं। इस शिकायत पर एसएसपी आधी रात को खुद निकले और चेकिंग की तो कोतवाली देहात की शेखपुरा चौकी पर पुलिसकर्मी वाहनों से अवैध वसूली करते हुए मिले। यह खुलासा होने पर तीनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही पुलिस चौकी प्रभारी से भी जवाब मांगा गया है।

प्राइवेट गाड़ी में निकले एसएसपी

एसएसपी सहारनपुर बबलू कुमार खुद यह देखना चाहते थे कि रात में पुलिस किस तरह से ड्यूटी करती है और किन-किन प्वाइंट पर पुलिस तैनात रहती है। इस दौरान उन्हें इस शिकायत का भी पता लगाना था, जिसमें कहा गया था कि आधी रात को पुलिस वाहनों से खुलेआम अवैध वसूली करती है। ऐसे में अगर एसएसपी अपनी एस्कॉर्ट और गाड़ी से चलते तो अवैध वसूली का पता लगाना मुश्किल था। इसलिए, उन्होंने प्राइवेट गाड़ी में सफर किया और रात में जब वह चेकिंग पर निकले तो शेखपुरा चौकी पर वाहनों से वसूली कर रहे पुलिसकर्मी यह समझ नहीं पाए कि इस कार में एसएसपी भी हो सकते हैं। भारी वाहनों को रोककर उनसे वसूली कर रहे पुलिसकर्मी को जब एसएसपी ने देखा तो वह गाड़ी से नीचे उतर गए और एसएसपी को देखते ही पुलिसकर्मी खेत में भाग गए। यहां दो पुलिसकर्मी बाइक पर तैनात थे और एसएसपी को देखकर इन्होंने भी अपनी बाइक दौड़ा दी। इसके बाद चेक पोस्ट पर हड़कंप मच गया। यहां तैनात पुलिस कर्मियों का रजिस्टर मंगाया गया और चौकी इंचार्ज से जवाब मांगा गया। इस तरह कुछ ही देर में तीनों पुलिसकर्मियों के नाम सामने आ गए और नाम सामने आते ही एसएसपी ने तीनों को सस्पेंड कर दिया। साथ ही पूरे जिले मैं यह निर्देश जारी किए हैं कि अगर कोई भी पुलिसकर्मी अवैध वसूली में लिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी विभागीय कार्रवाई की जाएगी।


ये पुलिसकर्मी किए गए सस्पेंड


एसएससी की इस कार्रवाई में कोतवाली देहात की शेखपुरा चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी सेवेंद्र तिवारी, मनीष कुमार और आदेश राठी को सस्पेंड किया गया है। तीनों पर अवैध उगाही के चार्ज लगाए गए हैं और तीनों के खिलाफ़ जांच बैठा दी गई है।