
फाइल फोटो
बड़गांव थाना क्षेत्र से संदिग्ध हालात में तीन महिलाएं मिली हैं। पुलिस ने जब इनसे पूछताछ की तो इन्होंने बताया कि ये तीनों बिहार की रहने वाली हैं। तीनों अयोध्या जी के दर्शन के लिए निकली थी लेकिन सहारनपुर पहुंच गई। आरोप लगाया कि सहारनपुर के ही एक युवक ने इन्हें दो दिन तक बंधक बनाकर रखा। पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
ऐसे खुला मामला
भागलपुर की रहने वाली इन महिलाओं का आरोप है कि एक युवक इन्हे बहला-फुसलाकर सहारनपुर ले आया। यहां दो दिन तक इन्हे बंधक बनाकर रखा गया। अब एक दूसरा युवक इन्हे कार में बैठाकर कहीं दूसरे स्थान पर ले जा रहा था। बड़गांव थाना क्षेत्र में जब कार नहर की पटरी के किनारे चल रही थी तो ग्रामीणों को देखकर शोर मचा दिया। इस पर कार चालक फरार हो गया और इकट्ठा हुए ग्रामीणों ने पुलिस को खबर कर दी। इस तरह पुलिस इन्हे थाने ले आई और पूछताछ करने पर यह मामला खुला।
रिजवान नाम के व्यक्ति की तलाश
पुलिस क्षेत्राधिकारी देवबंद के अनुसार प्राथमिक जांज पड़ताल में ये बात सामने आई है कि महिलाएं अयोध्या जा रही थी लेकिन देवबंद पहुंच गई। महिलाओं का कहना है कि उन्हे एक व्यक्ति अयोध्या दर्शन कराने के नाम पर लाया था लेकिन जिस ट्रेन में उसने महिलाओं को बैठाया वो ट्रेन सहारनपुर पहुंच गई। इसके बाद उन्हे सहारनपुर स्टेशन पर रिजवान नाम का एक व्यक्ति मिला जो उन्हे बड़गांव क्षेत्र ले गया था। अब दूसरा व्यक्ति उन्हे कार में बैठाकर बस अड्डे ले जा रहा था। रास्ते मे कार का टायर पंक्चर हो गया और कार रुक गई। इससे महिलाएं घबरा गई और उन्होंने शोर मचा दिया। रिजवान नाम के व्यक्ति की तलाश की जा रही है। मामले की पूरी जांच करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
08 Feb 2024 09:14 am
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
