
gold rate
सहारनपुर। साेना खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर है। एक सप्ताह से साेने की कीमताें में लगातार गिरावट आ रही है। साेने (Gold) के काराेबार से जुड़े विशेषज्ञों की माने ताे आने वाले 15 दिनाें तक साेने की कीमताें में उतार-चढ़ाव के साथ-साथ गिरावट की उम्मीद है लेकिन नवरात्र में साेने के चमकने की उम्मीद जताई जा रही है।
यानी आने वाले समय में साेने की कीमताें में फिर से उछाल आ सकता है। सहारनपुर के ज्वैलर्स गाैतम शंकर और सुमित सिंघल के अनुसार नवरात्र से दिवाली तक साेने की कीमताें में उछाल की उम्मीद है। यह अलग बात है कि वर्तमान में साेने की कीमताें में गिरावट चल रही है।
पिछले एक सप्ताह में ये रहे दाम 23 कैरेट प्रति दस ग्राम
15 सिंतबंर 2019 काे दाम 36,800 रुपये
14 सिंतबर 2019 काे दाम 36,800 रुपये
13 सितंबर 2019 काे दाम 36,950 रुपये
12 सितंबर 2019 काे दाम 37,100 रुपये
11 सितंबर 2019 काे दाम 37,200 रुपये
10 सितंबर 2019 काे दाम 37,400 रुपये
विशेषज्ञों की माने ताे यह उम्मीद जताई जा रही है कि दिवाली तक साेने के दाम 40 हजार रुपये प्रति दस ग्राम के ग्राफ काे छू सकते हैं।
Published on:
15 Sept 2019 12:54 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
