
बड़ी खबर- देशभर में भूख हड़ताल पर ट्रेन चालक और ड्राइवर, 48 घंटे केवल पानी पी कर चलाएंगे ट्रेन
सहारनपुर। अपनी मांगे मनवाने के लिए आज से देशभर में ट्रेन चालक और गार्ड अनोखा आंदोलन कर रहे हैं। देशभर के ट्रेन चालक और गार्ड दो दिन तक भूखे रहकर ट्रेन चलाएंगे। इस अनोखे आंदोलन का आह्वान ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन की ओर से किया गया है। इस आंदोलन में 55 से 60 हजार लोको रनिंग स्टाफ यानि लोको पायलट और गार्ड के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है। ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन की ओर से आह्वान किया गया है कि मंगलवार सुबह 9:00 बजे से गुरुवार सुबह 9:00 बजे तक यानी 48 घंटे तक कोई भी ट्रेन चालक और गार्ड खाना नहीं खाएगा और सरकार पर दबाव बनाने के लिए अपनी मांगों को मजबूती से सरकार के समक्ष रखने के लिए भूखे रहकर 48 घंटे तक ट्रेन चलाएंगे।
अंबाला मंडल में 2000 गार्ड और चालक आंदोलन में हो रहे शामिल-
ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन की अंबाला मंडल शाखा के सचिव नवीन सैनी के मुताबिक इस आंदोलन में मंगलवार आज अंबाला मंडल के करीब 2000 लोको रनिंग स्टाफ शामिल हो रहे हैं। इनमें गार्ड और पायलट दोनों ही शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सहारनपुर में करीब 650 लोको रनिंग स्टाफ है और इनमें से जितने स्टाफ की ड्यूटी आज लगी है वह भी इस आंदोलन में पूरी तरह से शामिल हो रहे हैं।
पूरे देश में 55000 से अधिक स्टाफ शामिल-
ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ के नेशनल अध्यक्ष अमन प्रसाद की ओर से देशभर के सभी रेलखंडों के अध्यक्ष और सचिव को जारी लेटर में कहा गया है कि इस आंदोलन में देशभर के 55000 से अधिक लोको पायलट और गार्ड शामिल हो रहे हैं। उन्होंने सभी रेलखंड के अध्यक्ष और सचिव को पत्र लिखकर यह जिम्मेदारी दी है कि देशभर में यह आंदोलन पूरी तरह से सफल होना है इसके लिए लोको रनिंग स्टाफ को पूरी ईमानदारी से आंदोलन में शामिल होने के लिए बताया जाए जागरुक किया जाए। सचिव नवीन सैनी के मुताबिक इसी आह्वान के तट अम्बाला रेलखंड का भी पूरा स्टाफ इस आंदोलन में शामिल हो रहा हैं। सहारनपुर से करीब 600 स्टाफ और अंबाला रेल खंड से करीब 2000 स्टाफ इस आंदोलन में शामिल हो रहे हैं।
दो दिन तक रनिंग स्टाफ के देशभर के मैस भी रहेंगे बंद-
ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन की ओर से देशभर के रेल खंडों में और मुख्य रेलवे स्टेशनों पर बने लोको रनिंग स्टाफ के वेटिंग रूम और ड्यूटी रूम के मैस भी बंद रहेंगे। मंगलवार सुबह से मैस बन्द होकर गुरुवार सुबह को ही खुलेंगे। इस अवधि में सुबह से लेकर रात तक खाना और नाश्ता कुछ भी बनेगा। आंदोलन खत्म होने के बाद ही इन मैस से नाश्ता और खाना सर्व किया जाएगा।
गेट मीटिंग में भी किया गया आह्वान-
सोमवार को देशभर के मुख्य रेलवे स्टेशनों और रेलखंड पर ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन की ओर से गेट मीटिंग का आयोजन किया गया था। इस गेट मीटिंग में सभी रनिंग स्टाफ बड़ी संख्या में शामिल हुए थे और यहां पर आह्वान किया गया था कि केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सातवां वेतन लागू हुए 2 वर्ष से अधिक हो गए हैं लेकिन रेलवे के चालक सहायक चालक गार्डो को मिलने वाले किलोमीटर भत्ते की दरों में आज तक कोई भी संशोधन नहीं किया गया है। इसी संशोधन और बढ़ोतरी की मांग को लेकर मंगलवार से गुरुवार तक को पूरे देश में लोको रनिंग स्टाफ भूखा रहकर ट्रेन चलाएगा।
यह है पूरा मामला-
दरअसल ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन रेलवे के रनिंग स्टाफ के भत्तों में बढ़ोतरी की मांग कर रही है। एसोसिएशन के मुताबिक केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सातवां वेतन लागू हुए 2 वर्ष से अधिक का समय बीत चुका है इस अवधि में केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाले लगभग सभी भत्तों का पुनर्निर्धारण भी नए वेतनमान के तहत किया जा चुका है। इनका आरोप है कि बावजूद इसके लोको रनिंग स्टाफ जिनमें रेलवे के चालक सहायक चालक और गार्ड आते हैं उन्हें मिलने वाले किलोमीटर भत्ते की दर में कोई संशोधन नहीं हुआ है, कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। देशभर के रनिंग स्टाफ को आज भी वर्ष 1950 में बनाये गए फॉर्मूले के आधार पर ही दरों का भुगतान हो रहा है उसी के मुताबिक वेतन मिल रहा है। इसी 1950 से चली आ रही दरों को बढ़ाने के लिए ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ की ओर से पूरे देश में 48 घंटे उपवास रखकर ट्रेन चलाने का आह्वान किया गया है।
केवल पानी पी सकेंगे-
ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के सहारनपुर मंडल शाखा सचिव नवीन सैनी के मुताबिक 48 घंटे तक लोको पायलट और गार्ड भूखे रहकर ट्रेन चलाएंगे इस दौरान वह केवल पानी पी सकेंगे पूरी तरह से उपवास रखकर उन्हें आंदोलन करना है और इस आंदोलन को ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ सफल बना कर दिखाएगा।
Updated on:
17 Jul 2018 02:39 pm
Published on:
17 Jul 2018 09:08 am
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
