23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पैदल चल रहे मजदूरों को घर जाने के लिए मिली ट्रेन ताे खिल उठे चेहरे, तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजा स्टेशन

Highlights सहारनपुर स्टेशन से मजदूरों काे लेकर बिहार के लिए रवाना हुई ट्रेन पंजाब, हिमाचल प्रदेश हरियाणा और जम्मू कश्मीर में फंसे थे मजदूर

less than 1 minute read
Google source verification
rain.jpg

train

सहारनपुर। अभी तक आपने लॉक डाउन में मजदूरों को पैदल अपने घर लाैटते हुए देखा हाेगा लेकिन शुक्रवार काे सहारनपुर में अलग ही तस्वीर दिखाई दी। यहां मजदूरों काे सम्मान के साथ ट्रेन में बैठाकर उनके राज्य के लिए रवाना किया गया। इस दाैरान मजदूरों ने तालियां बजाकर अपनी खुशी का इजहार किया।

यह भी पढ़ें: इस जनपद के डीएम ने लिया बड़ा फैसला, जनता कर्फ्यू की तरह सप्ताह के दो दिन रहेगा सुपर लॉकडाउन

खुद कमिश्नर संजय सिंह, डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल और जिलाधिकारी अखिलेश सिंह रेलवे स्टेशन पहुंचे और खुशी भरे माहाैल में इन श्रमिकों काे रवाना किया। इस दाैरान पूरा रेलवे स्टेशन तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। ट्रेन में मजदूरों के साथ-साथ देवबंद के मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट भी थे। इन सभी ने ट्रेन के रवाना होने पर अपनी खुशी का इजहार किया।

यह भी पढ़ें: शिक्षा की नगरी में एक प्रवासी मजदूर मिला Corona positive, एक की तलाश जारी

करीब 12:30 बजे जब ट्रेन रेलवे स्टेशन से रवाना हुई ताे श्रमिकों ने तालियां बजाना शुरु कर दिया। इसके बाद कमिश्नर संजय सिंह, डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल और जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने भी तालियां बजाकर इन मजदूरों काे बाय करते हुए रवाना किया। डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल ने बताया कि शनिवार काे भी एक ट्रेन श्रमिकों के लिए चलाई जाएगी जाे अन्य श्रमिकों काे लेकर रवाना हाेगी।

यह भी पढ़ें: तालाब में पानी पीने पहुंची 7 नीलगाय डूबीं, इसके बाद दिखा खौफनाक मंजर