
underpass
सहारनपुर। सहारनपुर में ग्रामीणों की सुविधा के लिए बनाए गए अंडर पास ही पानी में डूब गए। अब इन अंडरपास से निकलने के लिए ग्रामीणों को काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है और जान जोखिम में डालकर ग्रामीण इन अंडर पास से निकल रहे हैं।
रेलवे की ओर से सहारनपुर में कई अंडरपास बनाए गए थे। ग्रामीणों की मांग थी कि ट्रेन पटरी पर फाटक नहीं होने की वजह से आए दिन दुर्घटना हाेती हैं। इसलिए अंडरपास बनाए जाएं लेकिन अब रेलवे ने जब अंडर पास बनाए तो ग्रामीणों की समस्याएं और बढ़ गई।
दरअसल बरसात के समय में इन अंडरपास में पानी भर जाता है और पानी भरने से इन से निकलना काफी मुश्किल हो जाता है। ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर इन अंडर पास से निकल रहे हैं। सहारनपुर के पूर्व सांसद राघव लखन पाल शर्मा का कहना है कि उन्होंने इस मामले में रेल मंत्री को पत्र लिखा है और सहारनपुर में अंडरपास में भर रहे पानी की समस्या का समाधान कराने की मांग की है।
Published on:
31 Jul 2019 07:30 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
